Anupama Spoiler: डांस कॉम्पटिशन में जज बनेगी अनुपमा, बच्चे लगाएंगे भेदभाव करने का आरोप!
1 month ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सभी बच्चे आपस में कंपीट करेंगे लेकिन कांटे का मुकाबला होगा राही और माही के बीच। जहां राही अपनी मां से दूर जाने के लिए इस कॉम्पटिशन में पार्टिसिपेट करेगी वहीं माही अनुपमा के लिए यह कॉम्पटिशन जीतने की कोशिश में परफॉर्म करेगी। सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि जिस डांस कॉम्पटिशन को जीतने के लिए सभी बच्चों में होड़ मची हुई है अनुपमा को उसी कॉम्पटिशन में गेस्ट जज बनाकर लाया जाएगा।
डांस कॉम्पटिशन में गेस्ट जज बनेगी अनुपमा
प्रोमो वीडियो में शो के होस्ट को यह ऐलान करते दिखाया गया है कि कार्यक्रम में अनुमपा गेस्ट जज होंगी जिन्हें सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में डांस के मामले में नाम रोशन किया है। प्रोमो वीडियो में अनुपमा को मंच पर परफॉर्म करते भी दिखाया गया है। लेकिन जिस वक्त अनुपमा स्टेज पर डांस कर रही होगी उस वक्त राही और माही एक ही आइने पर अपोजिट खड़े तैयार हो रहे होंगे। अनुपमा की बेटी राही कहेगी कि मुझे आपने दूर जाने लिए यह कॉम्पटिशन जीतना ही है। वहीं माही कहेगी कि मुझे अनु मां के लिए यह कॉम्पटिशन जीतना है।
अनुपमा पर लगेगा भेदभाव करने का आरोप
अनुपमा अपनी दोनों बेटियों को देखकर परेशान होगी क्योंकि वह दोनों को ही जीतते देखना चाहती है। लेकिन अब सवाल यह उठता है कि अनुपमा डांस कॉम्पटिशन के दौरान कैसे मैनेज करेगी। क्योंकि अनुपमा जिसके भी पक्ष में फैसला सुनाएगी उस पर उसके भेदभाव करने का आरोप लगेगा ही। अगर उसने राही के पक्ष में फैसला सुनाया तो लोग कहेंगे कि उसने जान बूझकर अपनी बेटी को जिताया। वहीं अगर उसने माही के पक्ष में फैसला सुनाया तो वह अपनी बेटी राही की नजर में फिर एक बार बुरी बन जाएगी। देखना यह होगा कि वह इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी। अनुपमा सीरियल से जुड़े अपडेट पाने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama 12 Nov: अनु की रसोई में फिर शुरू हुई धांधली, घरवालों को राही ने सुनाएगी अपना फैसला