Anupama Spoiler: अनुपमा को हुआ बेटी राही पर शक, प्रेम के सामने आएगा उसका अतीत

Anupama Spoiler: अनुपमा को हुआ बेटी राही पर शक, प्रेम के सामने आएगा उसका अतीत

4 hours ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा की बेटी राही और प्रेम किचन में एक दूसरे से बात कर रहे होंगे। जहां एक तरफ प्रेम राही के मुंह से अपने लिए असल फीलिंग्स को बाहर लाने की कोशिश में होगा वहीं राही लगातार खुद को रोकने की कोशिश करेगी, क्योंकि वह जानती है कि अगर उसने सच कह दिया तो वह अपनी मां और माही के दिल की तमन्ना पूरी नहीं कर पाएगी। राही जब अपने प्यार का इजहार करने ही जा रही होगी कि अनुपमा दरवाजा खटखटा देगी।

अनुपमा पूछेगी बेटी राही से यह सवाल

अनुपमा के बार-बार नॉक करने पर राही दरवाजा खोलेगी और प्रेम पर्दे के पीछे कहीं छिप जाएगा। राही के दरवाजा खोलने पर अनुपमा उससे पूछेगी कि क्या हुआ है? राही कुछ नहीं कहेगी और तब अनुपमा पूछेगी कि उसे लगता है कि उसकी बेटी उससे कुछ छिपा रही है। राही और प्रेम इस मुश्किल से कैसे निकलेंगे इस सवाल का जवाब अपकमिंग एपिसोड में मिलेगा। प्रोमो वीडियो में यह भी दिखाया गया है कि राही के प्रेम से अपने दिल की बात कहने से पहले ही उस पर मुश्किलों का एक नया पहाड़ टूट पड़ेगा।

क्रेडिट कार्ड पर लिखा होगा प्रेम का सरनेम

प्रेम, राही और परिवार के सभी सदस्य जब घर पर एक साथ मौजूद होंगे तभी एक शख्स आएगा और प्रेम का क्रेडिट कार्ड देते हुए कहेगा कि वह इसे पिक करना भूल गया था। प्रेम का कार्ड राही लेगी और जब वह कार्ड को पलटकर इस पर प्रेम का पूरा नाम पढ़ने की कोशिश कर रही होगी तभी सही मौके पर जल्दी से आकर प्रेम उससे वह कार्ड छीन लेगा। राही और प्रेम एक दूसरे को अजीब नजर से देखेंगे और अनुपमा समझ जाएगी प्रेम उससे बहुत कुछ छिपा रहा है। अनुपमा प्रेम से बाहर कहीं मिलने का फैसला करेगी।

प्रेम का होगा उसके अतीत से सामना

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी दोनों बच्चियों के बारे में सोचते हुए प्रेम से कहेगी कि वह उसका असली सरनेम जानना चाहती है। साथ ही वह जानना चाहती है कि उसके परिवार में कौन-कौन है और वो लोग क्या करते थे। प्रेम जब बात घुमाने की कोशिश कर ही रहा होगा कि पीछे से वह लड़की अनुपमा को देख लेगी जिसकी उसने सड़क पर जान बचाई थी। यह लड़की और कोई नहीं प्रेम की फैमिली मेंबर है जिसके पर्स में उसकी फोटो भी थी। प्रेम नजरें चुराने की कोशिश करेगा लेकिन फाइनली यह लड़की और प्रेम एक दूसरे को देख लेंगे और हक्के बक्के रह जाएंगे। अब प्रेम की हकीकत अनुपमा के सामने आने से कोई नहीं रोक सकता, लेकिन उसका अतीत क्या है और अनुपमा उसके बारे में जानने के बाद क्या फैसला लेगी, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: कॉलेज में बच्चों के बीच बेइज्जत होगी अभिरा, बहन की सलाह पर क्या एक्शन लेगा अरमान?

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More