Anupama Spoiler: अनुपमा ने थामा सागर-मीनू का हाथ, डॉली के इन सवालों का देना होगा जवाब

Anupama Spoiler: अनुपमा ने थामा सागर-मीनू का हाथ, डॉली के इन सवालों का देना होगा जवाब

2 months ago | 24 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि फाइनली अनु सागर का साथ देने का फैसला करेगी। जब सागर बालकनी में खड़ा रो रहा होगा तब वह जाकर उसका हाथ थामेगी और उसे अपने बच्चे की तरह समझाते हुए कहेगी कि अपने प्यार के लिए दुनिया से लड़ो, लेकिन अपने परिवार से मत लड़ो। सागर और मीनू लंबे वक्त तक यह सोचते रहे कि जिस दिन अनुपमा उनके साथ खड़ी होगी उस दिन वो पूरी दुनिया से भी लड़ने को तैयार हो जाएंगे। अब फाइनली अनु उसके साथ आ गई है।

अनुपमा ने थाम लिया सागर का हाथ

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि अनुपमा सागर और मीनू का हाथ थामे लॉबी में आएगी और ऐलान करेगी कि इन दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी मान लिया है और मैं इनके साथ हूं। अनुपमा की यह बात सुनकर लीला और डॉली को सबसे ज्यादा धक्का लगेगा। शॉक में तो डिंपी भी आएगी लेकिन वो कुछ कहेगी नहीं। लेकिन डॉली से रहा नहीं जाएगा। वो जाकर सीधे अनुपमा से भिड़ने को तैयार हो जाएगी। डॉली जाकर अनुपमा से एक ऐसा सवाल करेगी जो बहुत पर्सनल होगा। लेकिन देखना होगा कि वो इसका क्या जवाब देगी।

डॉली पूछेगी अनुपमा से यह सवाल

डॉली तब अनुपमा से पूछेगी, "अगर मीनू की जगह आपकी सगी बेटी होती, क्या तब भी आप यही फैसला लेतीं?" जब डॉली अनुपमा से यह सवाल करेगी तब उसकी बेटी आध्या उसके पीछे ही खड़ी होगी। अब देखना यह होगा कि अनुपमा इस सवाल का क्या जवाब देगी। बता दें कि अनुपमा ने मीनू को हमेशा से अपनी बेटी की तरह ही पाला है। लेकिन अब जब वो बड़ी हो चुकी है तो फिर एक बार उसे अपने प्यार की परीक्षा देनी पड़ रही है और उसे साबित करना पड़ रहा है। शो में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 25 Sept: किंजल पकड़ लेगी तोषू-पाखी की करतूत, डॉली को घर से भागने की धमकी देगी मीनू

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More