Anupama Spoiler: अनुपमा और राही फिर आमने-सामने, बेटी ने दी अपनी मां को यह वार्निंग

Anupama Spoiler: अनुपमा और राही फिर आमने-सामने, बेटी ने दी अपनी मां को यह वार्निंग

9 days ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। अनुपमा ने अपनी बेटी राही की परवाह नहीं करते हुए कोठारी परिवार के खिलाफ जाने और राघव का साथ देने का फैसला किया है। रविवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा राघव के सामान से पंखुड़ी की तस्वीर निकालेगी और उसे यशदीप की भेजी तस्वीर से मिलाकर देखेगी। अनुपमा समझ जाएगी कि पंखुड़ी जिंदा है और राघव सच बोल रहा था। वह जाकर राघव को सब सच बता देगी और उसके बाद राघव उससे मदद मांगेगा।

पराग-वसुंधरा से अनुपमा की टक्कर

पहले तो अनुपमा चुप हो जाएगी लेकिन फिर राघव कहेगा कि जो परिवार अपने दामाद के साथ इतना गलत कर सकता है, सोचिए वो अपनी बहू के साथ क्या कर सकता है? अनुपमा इसके बाद कोठारी मेंशन पहुंचकर पंखुड़ी वाला सच सबके सामने खोलने का फैसला करेगी। पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी पहले तो बचाव करेंगे लेकिन फिर वह खुलकर बात करने लगेंगे और कहेंगे। वसुंधरा कोठारी होशियार बनने की कोशिश करेंगी और कहेंगी- कोई हमारी बेटी के साथ मारपीट करेगा और उसे आत्महत्या करने पर मजबूर करेगा तो हम क्या देखते रहेंगे।

Anupama Twist in Hindi Rahi real father sampat real maaya was bar dancer  anupamaa stand with raahi against moti baa Anupamaa: अनुज के कैरेक्टर पर ये  शख्स उठाएगा उंगली, अनुपमा जड़ेगी जोरदार थप्पड़, Tv Hindi News - Hindustan

फिर आमने-सामने होंगी मां और बेटी

अनुपमा भी पीछे नहीं हटेगी और कहेगी कि पंखुड़ी जिंदा है और अमेरिका में आराम से रह रही है। फिर पराग कोठारी बचाव के लिए आगे आएगा और कहेगा कि अब आप एक क्रिमिनल की बात सुनेंगी? तब अनुपमा कहेंगी कि जब पंखुड़ी जिंदा है तो राघव की क्रिमिनल कैसे हुए? इस पर राही का गुस्सा फूट पड़ेगा और वह कहेगी कि राघव, राघव राघव... आपको उस इंसान के अलावा कुछ और नजर ही नहीं आ रहा है। राही अपनी मां को चेतावनी देगी कि अगर उसने उसके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की तो वह बर्दाश्त नहीं करेगी। अब देखना यह होगा कि मां-बेटी जब आमने सामने होंगी तो कहानी कैसे आगे बढ़ेगी।

ये भी पढ़ें: अर्शी को लगा झटका, सिद्धार्थ ने उसे घर से बाहर निकाला

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More