Anupama Spoiler: अनुपमा हो गई अनुज से शादी के लिए राजी, मान फैंस के लिए आएगा खास एपिसोड
2 months ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का रविवार का एपिसोड काफी एंटरटेनिंग रहने वाले हैं। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में आप देखेंगे कि अनुपमा और अनुज कपाड़िया के लिए इंटरव्यू काफी अच्छा रहेगा और उधर आशा भवन में शाह परिवार के लोगों ने किचकिच करना शुरू कर दिया है। एपिसोड के आखिरी में नया प्रोमो वीडियो दिखाया गया है जिसमें अपकमिंग एपिसोड की झलक दी गई है। इस नए स्पॉयलर में दिखाया गया है कि शो में आगे फैंस को अनुज और अनुपमा का रोमांटिक सीक्वेंस देखने मिलेगा।
शादी के लिए राजी हो गई है अनुपमा!
दर्शकों को जल्द ही अनुज और अनुपमा की शादी भी देखने को मिल सकती है क्योंकि अनुज लगातार अनु को शादी के लिए मनाने और रिझाने की कोशिश कर रहा है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा एक सुबह आंगन में बैठी बाल सुखा रही होगी और इसी दौरान वो अखबार पढ़ रही होगी। स्पॉयलर में दिखाया गया है कि अनुपमा अखबार में मैट्रिमोनियल पेज पर नजर डाल रही है और इसी बीच आसपास के लोगों की बातों से उसे बार-बार इशारा मिलेगा कि उसे शादी कर लेनी चाहिए।
मान फैंस के लिए आया वो खास पल
एक तरफ जहां बाला काका की बातों से उसका ध्यान इस बात पर जाएगा वहीं दूसरी तरफ इंदिरा बेन और बाकी लोगों की बातों से भी उसे यही लगेगा। दरअसल क्योंकि वो खुद शादी के बारे में सोचने लगी है, इसलिए उसे आसपास हो रही सभी बातों के लिए ऐसा लग रहा है जैसे कि हर कोई उसकी शादी के लिए ही बात कर रहा है। इसके बाद जब अनुपमा पूजा कर रही होगी और भगवान से कह रही होगी कि सबको खुश रखिएगा और अनुज को जो चाहिए वो उन्हें दे दीजिएगा.. तभी अनुज पीछे से चिल्लाएगा।
अनुज लाया अनुपमा के लिए मंगलसूत्र
अनुज कपाड़िया कहेगा- मुझे अनु चाहिए। अनुज कपाड़िया अनुपमा पर फूल बरसाएगा और उसे लाल रंग का जोड़ा उढ़ाते हुए गाना गाने लगेगा। अनुज कपाड़िया हाथ में मंगलसूत्र, एक माला, और अंगूठी समेत कई चीजें साथ लाया है। अनुज कपाड़िया अपनी अनु के लिए गाना गाते हुए उसे माला पहनाएगा और मंगलसूत्र पहनाएगा। लेकिन देखना यह होगा कि क्या यह सब अनुपमा के सपने में हो रहा है या फिर वाकई दोनों के लिए वो वक्त आ गया है जब वो शादी करेंगे। शो के अपकमिंग ट्विस्ट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: 'जोकर' वाले बयान पर जमकर ट्रोल हुए थे अरशद वारसी, एक्टर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'किसी अच्छे एक्टर…'
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !