Anupama Spoiler: डेट पर जाएंगे अनुज और अनुपमा, मिलेगा फिर से बिछड़ने का संकेत

Anupama Spoiler: डेट पर जाएंगे अनुज और अनुपमा, मिलेगा फिर से बिछड़ने का संकेत

2 months ago | 5 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: फाइनली अनुपमा ने अनुज को हां कह दिया है। मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि फाइनली अनुपमा खुद अनुज को एक खूबसूरत लोकेशन पर लेकर जाएगी जहां वो बहुत फिल्मी अंदाज में उसे प्रपोज करेगी। अनुज कपाड़िया भी शादी के लिए हां कर देगा और फिर आशा भवन जाकर अपनी खुशी का इजहार करेगा। आशा भवन के अधिकतर लोग अनुज कपाड़िया और अनुपमा की खुशी में खुश होंगे लेकिन शाह निवास वाले हमेशा की तरह जलते कुढ़ते नजर आएंगे।

डेट पर जाएंगे अनुज और अनुपमा

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि शादी पक्की होने के बाद दोनों गोलगप्पा डेट पर जाएंगे। हमेशा की तरह अनुज कपाड़िया और अनुपमा छोटी-छोटी चीजों में खुशियां तलाशते हुए गोलगप्पे खाने उसी खूबसूरत लोकेशन पर जाएंगे। यहां पर गोलगप्पे खाते हुए दोनों थोड़ा मी-टाइम बिताएंगे लेकिन फिर कुछ ऐसा होगा जिससे दोनों को आने वाले वक्त की आहट मिलेगी। फैंस भी यह प्रोमो देखकर शॉक्ड हैं।

मिलेगा फिर से बिछड़ने का संकेत

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब अनुपमा और अनुज एक साथ चल रहे होंगे तब अनुपमा कहेगी कि भगवान करे आपकी और मेरी खुशियों को किसी की, किसी की नजर ना लगे। अनुज और अनुपमा जब हाथ थामे चल रहे होंगे तभी एक तेज मोटरबाइक बीच से निकलेगी और दोनों दूर जा गिरेंगे। खुद को संभालने पर अनुपमा पाएगी कि उसका वो लॉकेट टूटकर जमीन पर गिर गया है जो अनुज ने खुद अपने हाथों से पहनाया था। अनुज भी नोटिस करेगा कि उसका लॉकेट भी टूट गया है।

सीरियल में आने वाला है फिर लीप

फैन थ्योरीज की मानें तो यह अनुज और अनुपमा की बिछड़न का पहला संकेत नहीं है। इससे पहले भी डॉली और डिंपी की बद्दुआओं समेत कई चीजें ऐसी हुई हैं जिन्होंने यह जताया है कि अनुपमा और अनुज फिर एक बार अलग होने वाले हैं। इतना ही नहीं उनकी बेटी आध्या भी नहीं रहेगी। बता दें कि शो में 15 साल का लीप आने वाला है जिसके बाद कहानी से कई किरदार हट जाएंगे। मालूम हो कि वनराज शाह के शो छोड़ने के बाद से मेकर्स कहानी को नए प्लॉट पर लाना चाह रहे हैं।

ये भी पढ़ें: Anupama 1 October: अनुज की उड़ाएंगे घरवालों की नींद, लालची डिंपी दिखा रही अपने असली रंग

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More