Anupama Spoiler Alert: तोषू बनेगा शाह निवास का नया वनराज! पिता की मौत से पहले ही किया यह काम

Anupama Spoiler Alert: तोषू बनेगा शाह निवास का नया वनराज! पिता की मौत से पहले ही किया यह काम

3 months ago | 29 Views

टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि वनराज शाह के गायब होने के बाद अब पारितोष जान बूझकर घर का नया मुखिया बनने की कोशिश कर रहा है। वह ठीक वैसा ही बर्ताव करने की कोशिश कर रहा है जैसा उसका पिता किया करता था। इतना ही नहीं वह हर छोटी बड़ी चीज में टांग अड़ाकर खुद यह बता भी रहा है कि अब इस घर का नया मुखिया वह है। लेकिन इसके अलावा अपकमिंग एपिसोड में कुछ दिलचस्प चीजें और भी देखने को मिलेंगी।

अनुपमा और अनुज के रोमांटिक मोमेंट

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि स्टॉल पर अनुज कपाड़िया खाना बना रहा है और वही बाकी ज्यादातर काम भी संभाल रहा है। एक तरफ जहां अनुज कामकाज संभाल रहा है, वहीं दूसरी तरफ अनुपमा अपने पति की केयर करने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। वह मजाक में अनुज के बाल ठीक करते हुए कहेगी कि पहले जहां आप मेरी जुल्फे हटाया करते थे वहीं अब मैं आपकी जुल्फें हटा रही हूं। अनुज और अनुपमा दोनों इस प्यारे से पल को एन्जॉय करेंगे जिसमें वो अपने एक छोटे से बिजनेस को चलाने की कोशिश कर रहे हैं।

शेर की खाल ओढ़कर आएगा ये गीदड़

क्योंकि अनुपमा अब लौट आई है तो उससे मिलने के लिए शाह निवास से लीला बा और मीनू आश्रम की तरफ चले आएंगे। लेकिन तभी कुछ ऐसा होगा जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं की थी। पारितोष शाह अपने पिता वनराज शाह की तरह गेटअप लेकर आश्रम के दरवाजे पर खड़ा नजर आएगा। वह धमकी भरे अंदाज में सभी से वापस शाह हाउस में चलने को कहेगा। वह कहेगा कि मुझसे पूछे बिना तुम लोग उधर कैसे गए? सब लोग अंदर चलो, शाह फैमिली का कर्ता धर्ता अब मैं हूं।

तोषू होगा शाह निवास का नया वनराज?

अनुपमा मजाकिया अंदाज में कहेगी कि नीम की कुर्सी पर बस करेला ही बैठ सकता है। लेकिन साथ ही वह उसे यह भी अहसास दिला देगी कि शेर की खाल ओढ़ लेने से गीदड़ शेर नहीं हो जाता। इतना ही नहीं तोषू बिना किसी को बताए घर में पगड़ी की रस्म भी रखवा लेगा। लीला हैरान होगी और तोषू पर चिल्लाएगी कि पगड़ी की रस्म पिता के मरने के बाद होती है। लेकिन वह किसी की नहीं सुनेगा और जबरन लीला के हाथों खुद को पगड़ी पहना लेगा। लेकिन क्या वाकई तोषू ही शाह हाउस का नया वनराज होगा? यह तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: शादी से पहले होगी बहुत बड़ी दुर्घटना, बदल जाएगी अभिरा और अरमान की जिंदगी

# Anupamaa     # RupaliGanguly     # GauravKhanna    

trending

View More