Anupama Spoiler Alert: सागर के गुस्से का शिकार होगा तोषू, अनुपमा ने शादी पर लिया ये फैसला

Anupama Spoiler Alert: सागर के गुस्से का शिकार होगा तोषू, अनुपमा ने शादी पर लिया ये फैसला

3 months ago | 26 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का मंगलवार का एपिसोड फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है, क्योंकि अनुपमा को पता चलेगा कि पूरे परिवार ने उससे यह सच छिपाया है कि सागर और मीनू एक दूसरे से प्यार करते हैं। अनुपमा को यह जानकर धक्का लगेगा कि घर के अधिकतर लोगों को यह बात पता थी, लेकिन अनुपमा से बच्चों ने यह बात छिपाई। अनुपमा खुद को ठगा हुआ महसूस करेगी और जाकर एक कमरे में अकेली बैठ जाएगी। तब अनुज कपाड़िया उसे हिम्मत देने जाएगा और अनुपमा उसके सीने से लगकर खूब रोएगी।

अनुज फिर करेगा अनुपमा से शादी की बात

अब अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा चाहती है कि कुछ वक्त के लिए अनुज घर परिवार के क्लेश छोड़कर उससे कुछ और बातें करे। क्योंकि अनुज कपाड़िया अनुपमा को एंटरटेन करना चाहता है इसलिए वो मजाकिया अंदाज में उससे यह कह देगा कि तुम मुझसे शादी कर लो। यह सुनते ही अनुपमा के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। अनुपमा फिर सधे हुए अंदाज में अनुज से कुछ ऐसा कहेगा जिसे सुनकर अनुज सोच में पड़ जाएगा। अनुपमा कहेगी कि हमें क्यों कृष्ण और रुक्मिणी ही बनना क्या हम राधा और कृष्ण बनकर नहीं रह सकते।

तोषू पर फूटेगा सागर के गुस्से का ज्वालामुखी

अनुज और अनुपमा की आंखों के सामने उनकी वो पूरी जिंदगी घूम जाएगी जो उन्होंने साथ बिताई है। अनुज कपाड़िया भी सोचने लगेगा और तभी अनुपमा कहेगी कि शादी करके आखिर क्या बदल जाएगा। हम वैसे ही रहेंगे जैसे अभी रह रहे हैं। इस सबके इतर बाहर सागर का गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। जब पारितोष उसकी और मीनू की वीडियो सबको दिखाकर चटकारे ले रहा होगा तब गुस्से में सागर उसका फोन छीनकर जमीन पर पटक देगा। अब कहानी आगे क्या मोड़ लेगी यह देखना दिलचस्प होगा।

ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: अभिरा से माफी मांगेगी रूही, विद्या देगी अरमान को उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी सजा

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More