Anupama Spoiler Alert: घर खाली करने का मिला अल्टीमेटम, सड़क पर आने को मजबूर शाह परिवार

Anupama Spoiler Alert: घर खाली करने का मिला अल्टीमेटम, सड़क पर आने को मजबूर शाह परिवार

3 months ago | 23 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल में अब दर्शकों को वो देखने मिलेगा जिसका उन्हें काफी वक्त से इंतजार था। शाह निवास में रहने वालों को उनके किए की सजा मिलेगी। लेकिन कहते हैं ना कि गेहूं के साथ घुन भी पिसता है। तो तोषू-पाखी और वनराज शाह के किए की सजा मीनू, किंजल, डिंपी और बच्चों को भी मिलेगी। अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा सीरियल में क्या होने वाला है? तो चलिए जानते हैं कि अपकमिंग एपिसोड के स्पॉयलर में क्या दिखाया गया है और शो में आगे कौन सा हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने मिलेगा।

तोषू को भारी पड़ गई यह होशियारी

आगे क्या होने वाला है, जानने से पहले पिछले एपिसोड में क्या हुआ वो जानना जरूरी है। दरअसल पारितोष शाह ने हराम का पैसा कमाने के लालच में आशा भवन के मालिक हार्दिक से यह वादा कर दिया कि वह मिस्टर विरानी से बात करके उसकी डील करवा देगा। अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आशा भवन में सभी नाच गा रहे हैं और जोरदार सेलिब्रेशन हो रहा है। तभी तोषू अपनी कुर्सी से खिसियाकर उठता है और कहता है- बहुत हो गया, मैं अभी जाकर इन आशा भवन वालों का नाच-गाना बंद कराता हूं।

सड़क पर आ जाएगा पूरा शाह परिवार

लेकिन अचानक दरवाजे पर किसी को खड़ा देखकर उसके कदम ठिठक जाते हैं। सामने से मिस्टर विरानी खुद चला आ रहा होगा। उसे देखकर तोषू चौंक जाएगा और पूछेगा- आप? तब मिस्टर विरानी कहेंगे- मालिक। इस घर का भी और जिसमें पहले रह रहे थे उसका भी। जानकारी के मुताबिक तोषू ने कुछ ऐसा कर दिया है जिससे मिस्टर विरानी बहुत नाराज हैं और अब वो किसी की एक सुनने के मूड में नहीं हैं। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि मिस्टर विरानी तोषू को अलटीमेटम देंगे कि 'अगले एक घंटे के अंदर यह घर खाली कर दो।'

आशा भवन में रहने को होंगे मजबूर

यह सुनते ही तोषू और पाखी समेत घर के सभी सदस्यों के चेहरे का रंग उड़ जाएगा। आशा भवन में जहां जश्न चल रहा है वहीं दूसरी तरफ शाह निवास पर बिजली गिर पड़ी है। फैन थ्योरीज की मानें तो शाह निवास के सभी सदस्य अब सड़क पर आ जाएंगे और मजबूरी में उन्हें आशा भवन में ही आसरा लेना पड़ेगा। इस तरह सभी किरदार फिर से एक ही छत के नीचे आ जाएंगे, जिससे शो में एक्शन और ड्रामा फिर से बढ़ जाएगा। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler Alert: शो में आएगा लीप, बदल जाएगी झनक की जिंदगी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More