Anupama Spoiler Alert: उलटा चोर कोतवाल को डांटे? अनुपमा पर मेघा ने लगा दिए गंभीर आरोप
3 months ago | 28 Views
Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा फिर एक बार अपनी अच्छाई की मिसाल पेश करेगी। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल के हालिया एपिसोड में जो कुछ दिखाया गया उससे दर्शक बहुत खुश हैं। अनुपमा ने फिर एक बार मौत के मुंह से बाहर आकर साबित कर दिया है कि वो कितनी हिम्मत वाली है। इतना ही नहीं, जिस तरह हर कोई उसके सपोर्ट में खड़ा हुआ है, उससे यह भी साफ होता है कि वो ऐसी औरत है जिसका असल में कोई दुश्मन नहीं है।
आशा भवन में होगा अनुपमा का कमबैक
अनुपमा सीरियल के नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि कुछ दिन के लीप के बाद अनुपमा जो अनुज और आध्या वापस आश्रम में ले आएंगे। अनुपमा की वापसी पर सभी बहुत खुश होंगे और माहौल बहुत ज्यादा खुशनुमा होगा। अनुपमा लौटेगी तो लीला समेत कई लोग उसकी आरती करेंगे और हर कोई झूमता नाचता दिखेगा। आध्या भी अब अनुपमा और अनुज के साथ इसी आश्रम में रहने लगी है। जब जश्न शांत होगा तो सागर अनुपमा से कहेगा कि अब आपके इतने सारे बच्चे हैं तो आपकी जिंदगी का एक ही लक्ष्य होना चाहिए।
मेघा से मिलने उसके घर पहुंचेगी अनुपमा
सागर कहेगा कि अब आपको जिंदगी में बस यही लक्ष्य लेकर चलना है कि कोई काम नहीं, सिर्फ आराम। यह सुनते ही अनुपमा सोच में पड़ जाएगी और कहेगी, "लेकिन एक काम करना है।" इसके अगले ही सीन में अनुपमा को मेघा के घर में कदम रखते दिखाया गया है। वही मेघा जिसने अनुपमा को खंजर मारा था। वह अपने घर में एक बंद कमरे में अकेली बैठी होगी। अनुपमा दरवाजा खोलेगी तो इस अंधेरे कमरे में थोड़ी रोशनी पड़ेगी। क्या अनुपमा हिसाब बराबर करने मेघा के घर पहुंची है? प्रोमो देखकर तो ऐसा नहीं लगता।
अनुपमा पर मेघा लगाएगी यह बड़ा आरोप
अनुपमा मेघा से कहेगी कि अंधेरे से बाहर चलिए। क्योंकि सच पर रोशनी डालने का समय आ गया है। इस पर मेघा उठ खड़ी होगी और अनुपमा से कहेगी कि मेरी जिंदगी में तुमने अंधेरा किया है। मेरी प्रिया छीन ली मुझसे। अनुपमा पर गुस्सा करते हुए मेघा पूछेगी- क्या लेने आई हो तुम अब यहां? अनुपमा खामोश खड़ी मेघा को देखती रहेगी। लेकिन क्या वह उसे इस गलतफहमी से बाहर ला पाएगी कि किसी दूसरे के बच्चे को अपना मरा हुआ बच्चा समझकर पालना और उसे बंधन में रखना बहुत गलत है।
#