Anupama Spoiler Alert: अनुपमा में शुरू हुआ लव ट्राएंगल ट्विस्ट, राही और माही में होगा जोरदार झगड़ा
1 month ago | 5 Views
Anupama Spoiler Alert: टीवी सीरियल अनुपमा में लव ट्राएंगल बनना तो कुछ वक्त पहले ही शुरू हो चुका था, लेकिन अब इसका असर भी सामने आने लगा है। अनुपमा को इस बात का अंदाजा भी नहीं है कि माही प्रेम को पसंद करने लगी है। इधर प्रेम अनुपमा की बेटी राही से प्यार करता है लेकिन खुलकर इस बात का इजहार उससे नहीं कर पा रहा है। इस लव ट्राएंगल की वजह से राही और माही में झगड़ा होगा और इस तरह अनुपमा को पहली बार यह पता चलेगा कि तीनों के बीच चल क्या रहा है।
अनुपमा में होगा लव ट्राएंगल वाला ड्रामा
अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। इस नए प्रोमो में दिखाया गया है कि अनुपमा की बेटी राही, काव्या की बेटी माही और प्रेम, तीनों किचन में होंगे जब प्रेम राही से पूछेगा कि भूख लग रही है तो मैं कुछ बना दूं? तब राही उसे जवाब देगी कि तुम्हारे हाथ का जहर जैसा खाना खाने से अच्छा है कि मैं माही के हाथ का कुछ टेस्टी खाना खाऊं। प्रेम को बार-बार बेइज्जत करना और उसे ह्यूमिलेट करना माही को रास नहीं आएगा और यहीं से शुरू होगी माही और राही के बीच तीखी नोकझोक।
प्रेम की वजह से राही-माही में होगा झगड़ा
माही गुस्से में राही से कहेगी- अरे मैंने कहा ना नहीं बना सकती। तब राही उससे सीधा सवाल पूछेगी कि तुम्हें कोई प्रॉब्लम है क्या मुझसे? तब माही उसे जवाब देगी कि आप कहती हैं कि आपको कोई रिश्ते नहीं निभाने हैं लेकिन निभा रही हैं। माही का इशारा प्रेम की तरफ होगा लेकिन राही यह समझेगी कि वह अनुपमा और परिवार के बाकी सदस्यों की बात कर रही है। राही कहेगी, "जलन हो रही है? कि अंश मेरी कितने क्लोज है और अनुपमा जी हमेशा बेटी-बेटी कहती रहती हैं।" प्रेम मामला शांत करने की कोशिश करेगा लेकिन दोनों उसकी एक नहीं सुनेंगी।
राही से घर से चली जाने को कहेगी माही
राही का प्रेम से बदतमीजी करना माही को और गुस्सा दिला जाएगा और वह कहेगी कि हमारे गेस्ट से बदतमीजी से बात नहीं करेंगी आप। तब राही कहेगी कि गेस्ट तो मैं भी हूं। तब माही कुछ ऐसा कह देगी कि राही को बात चुभ जाएगी। वह कहेगी- गेस्ट वापस जाने के लिए आते हैं, डेरा डालने के लिए नहीं। राही पलटकर जवाब देगी कि वह यहां आई नहीं है बल्कि जबरदस्ती लाई गई है और कुछ दिन में चली जाएगी। तब माही पूछेगी कि फिर जाती क्यों नहीं हो? तभी पीछे से अनुपमा की आवाज आएगी। अब देखना यह है कि अनुपमा इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करेगी।
ये भी पढ़ें: Anupama 11 Nov: अनुपमा की बेटी बचाएगी अंश की जान, क्या प्रेम का चल रहा पहले से अफेयर?
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल