Anupama Spoiler Alert: आगे बढ़ेगी बाला-इंदिरा की लव स्टोरी, अनुज को इस डर से नहीं दे रहा कोई जॉब

Anupama Spoiler Alert: आगे बढ़ेगी बाला-इंदिरा की लव स्टोरी, अनुज को इस डर से नहीं दे रहा कोई जॉब

3 months ago | 30 Views

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी आगे और भी दिलचस्प होने वाली है। लंबे वक्त तक शो ने बहुत ज्यादा निगेटिविटी दिखाई है, लेकिन अब चीजें लगातार अच्छी होती जा रही हैं। अनुपमा शाह निवास में तंगहाली के बावजूद बहुत खुश है, लेकिन शाह निवास में ढेर सारी दौलत-शोहरत के बावजूद लोग दुखी हैं। अब अपकमिंग एपिसोड में एक और सेलिब्रेशन दर्शकों को देखने मिलेगा। क्योंकि बाला काका साउथ से हैं, तो आशा भवन के लोग आश्रम में ओणम सेलिब्रेट करने का फैसला करेंगे।

आगे बढ़ेगी बाला काका और इंदिरा की लव स्टोरी

प्रोमो वीडियो में पूरी सजावट के साथ आशा भवन वालों को सफेद रंग के कपड़ों में सेलिब्रेट करते हुए दिखाया भी गया है। खबर है कि इसी सेलिब्रेशन के दौरान बाला काका और इंदिरा बेन की लव स्टोरी आगे बढ़ेगी। सागर और मीनू भी फिर एक बार समाज की दीवारों को तोड़कर एक दूसरे की तरफ हाथ आगे बढ़ाएंगे। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सागर और अनुज देखेंगे कि बाला मायूस है। बात करने पर पता चलेगा कि वो साउथ में आज के दिन धूम-धाम से ओणम सेलिब्रेट किया करता था। तब बापूजी और आश्रम के सभी लोग मिलकर जश्न मनाने का फैसला करेंगे।

अनुज कपाड़िया को होगा अपनी ताकत का अहसास

अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में अनुज कपाड़िया को फिर एक बार हार का सामना करना पड़ेगा। दरअसल कपाड़िया एम्पायर में जॉब ना मिलने पर वो अंकुश के विरोधी की कंपनी में जाकर नौकरी मांगेगा। यहां इंटरव्यू बहुत अच्छा रहेगा और बात बनने ही वाली होगी, लेकिन फिर कंपनी का मालिक यह कहकर अनुज को नौकरी नहीं देगा कि कल को अगर वो फिर से उठ खड़ा हुआ तो क्या पता उसकी कंपनी की अंदरूनी जानकारी के आधार पर उसकी ही कंपनी को मिट्टी में मिला दे। अनुज को इसलिए नौकरी नहीं दी जाएगी क्योंकि मालिक को इससे उसकी ही कंपनी पर खतरा मंडराता नजर आएगा।

खत्म हुआ प्रॉपर्टी का झगड़ा, छिन जाएगा शाह निवास

अनुज कपाड़िया नौकरी ना मिलने से निराश तो होगा, लेकिन साथ ही साथ यह सोचकर खुश भी होगा कि आज भी मार्केट में उसका डर कायम है। आज भी लोग यह सोचते हैं कि अनुज कपाड़िया में वो बात है कि दूसरी कंपनियों की बैलेंस शीट ऊपर नीचे कर सकता है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि तोषू को अपने किए की सजा मिलेगी और माही को घर से निकालने वाला मिस्टर विरानी की वजह से खुद ही सड़क पर आ जाएगा। तोषू जो कि शाह निवास के लोगों में अपना डर कायम करने की कोशिश कर रहा है, वो खुद ही घुटनों पर आ जाएगा।

ये भी पढ़ें: TMKOC Spoiler Alert: तारक मेहता में आएंगे दो और मेहमान, इस फिल्म की कास्ट पहुंचेगी गोकुलधाम

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !


#     

trending

View More