Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बेटी ने फिर शुरू की चालबाजी, इस बार अलग है माइंड गेम्स खेलने की वजह

Anupama Spoiler Alert: अनुपमा की बेटी ने फिर शुरू की चालबाजी, इस बार अलग है माइंड गेम्स खेलने की वजह

3 months ago | 28 Views

Anupama Spoiler Alert in Hindi: टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में अब सब कुछ धीरे-धीरे पॉजिटिव होता जा रहा है। कहानी का सबसे बड़ा विलेन (वनराज शाह) पिछले कुछ वक्त से गायब है और अभी तक मेकर्स मिस्टर शाह की टक्कर का विलेन नहीं खोज पाए हैं। सोशल मीडिया पर इस बीच कुछ एक्टर्स के नाम सामने आए जिनके बारे में कहा गया कि उन्हें वनराज शाह के किरदार में लाया जा सकता है, लेकिन अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं आया है।

मां की कीमत समझ गई आध्या बिटिया

इसी बीच कहानी धीरे-धीरे आगे बढ़ती जा रही है और अनुपमा की बेटी आध्या को भी इस बात का अहसास हो चला है कि आज तक उसने जो कुछ भी किया सब गलत था। वह समझ चुकी है कि उसके माता-पिता की खुशी एक-दूसरे के साथ में है। जो आध्या आज तक अपने माता-पिता को अलग करने के लिए साजिशें कर रही थी वही अब दोनों को एक करने के लिए माइंड गेम्स खेल रही है। अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जिसमें आध्या को माइंड गेम्स खेलते हुए दिखाया गया है।

फिर शुरू हो गए आध्या के माइंड गेम्स

गणेश पूजा के बाद जब पूरा आशा भवन साथ में बैठकर एन्जॉय कर रहा होगा तब एक गेम यह भी खेला जाएगा कि दो पर्चियां निकाली जाएंगी और इन पर्चियों पर जिन भी दो लोगों के नाम होंगे उन्हें साथ में डांस करना होगा। इसी गेम के दौरान जब पहली पर्ची पर अनुपमा का नाम आएगा तो दूसरी पर्ची पर बाला काका का नाम होगा। लेकिन जब अंश बाला का नाम पढ़ने जा रहा होगा तभी आध्या पर्ची छीनकर छूठ बोल देगी और बाला की जगह अनुज कपाड़िया का नाम ले देगी।

अनुज और अनुपमा साथ में करेंगे डांस

नतीजा यह होगा कि आध्या के माता-पिता यानि अनुज कपाड़िया और अनुपमा को साथ में डांस करना होगा। आध्या इन तरीकों से अपने माता-पिता को साथ लाने की कोशिश कर रही है। अनुपमा सीरियल के पिछले एपिसोड में दिखाया गया था कि आध्या के कहने पर अनुज ने फिर एक बार अनुपमा के साथ शादी करने का मन बना लिया है लेकिन अनुपमा को डर लग रहा है, कि कहीं फिर से उसे इन चीजों के बाद होने वाले बुरे नतीजों के लिए जिम्मेदार ना ठहरा दिया जाए। देखना होगा कि क्या अनुज अब अपनी अनुपमा को मना पाएगा या नहीं।

ये भी पढ़ें: 'कृष' के इस स्टंट में मरते-मरते बचे थे ऋतिक रोशन, इस वजह से जान बूझकर नहीं लिया था बॉडी डबल

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More