Anupama Spoiler Alert: बेटी के आगे हाथ जोड़ेगी अनुपमा, राही के लिए आई धर्मसंकट की घड़ी

Anupama Spoiler Alert: बेटी के आगे हाथ जोड़ेगी अनुपमा, राही के लिए आई धर्मसंकट की घड़ी

2 months ago | 5 Views

टीवी सीरियल अनुपमा का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल की कहानी लीप के बाद काफी बदल चुकी है। सीरियल के दो बड़े किरदारों की छुट्टी हो चुकी है। अनुज कपाड़िया और वनराज शाह के चले जाने के बाद अब अनुपमा सीरियल में काफी कुछ नया जुड़ चुका है। कई नए किरदार और बिलकुल नई कहानी। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि आध्या अपनी मां को बेइज्जत करेगी और उसके साथ जाने से इनकार कर देगी। लेकिन फिर प्रेम और अनुपमा की बातें सुनकर उनका दिल पिघल जाएगा।

बेटी राही के आगे हाथ जोड़ेगी अनुपमा

अनुपमा जब अपनी बेटी को पूरी बात समझाएगी और कहेगी कि अब उसके पास सिर्फ वही बची है। वह बताएगी कि उसने अनुज को खो दिया है और अब अपनी बेटी को नहीं खोना चाहती, तो आध्या इमोशनल हो जाएगी। अनुपमा अपनी बेटी के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाएगी और साथ चलने को कहेगी। प्रेम भी उसे समझाएगा। अनुपमा कहेगी कि शायद कान्हा जी ने ही उसे यहां भेजा है ताकि वो अपनी बेटी को पा सके। आध्या सोचने लगेगी कि क्या उसे अपनी मां के साथ वापस चलना चाहिए या नहीं।

राही के लिए आई धर्मसंकट की घड़ी

नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि आध्या पहले अपनी मां के बारे में सोचेगी लेकिन फिर वह उस आश्रम के बारे में सोचने लगेगी जहां उसने इतना वक्त बिताया है। आध्या सोचेगी कि जिस आश्रम ने उसे इतने वक्त तक आसरा दिया, अगर वो चली गई तो यह आश्रम उजड़ जाएगा। राही सोचने लगेगी कि कैसे उसके जाने पर आश्रम के बर्तन और सामान बाहर फेंक दिया जाएगा और बच्चों को सड़क पर आना पड़ेगा। खुद एक अनाथ आश्रम में रही आध्या बच्चों की तकलीफ के बारे में सोचकर सहम जाएगी।

क्या अपनी मां के साथ जाएगी आध्या?

लेकिन क्या वह अपनी मां को इस बारे में बताएगी? क्या वह अपनी मां के साथ वापस अहमदाबाद जाने का फैसला लेगी या फिर यहीं द्वारका नगरी में रुक जाएगी? ऐसे कई सवाल हैं जिनके जवाब अभी फैंस को मिलने बाकी हैं। अनुपमा सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में और क्या ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupama 21 Oct: अनुपमा के काम आएगी प्रेम की जासूसी, तोषू ने शुरू कर दी धंधे में घपलेबाजी

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More