Anupama: पहली बार आमने-सामने होंगे राघव और राही, अनुपमा शुरू करेगी जेल में डांस क्लासेज

Anupama: पहली बार आमने-सामने होंगे राघव और राही, अनुपमा शुरू करेगी जेल में डांस क्लासेज

1 day ago | 5 Views

अनुपमा सीरियल में राघव की एंट्री के बाद से कहानी में उसके किरदार को लेकर सस्पेंस बना हुआ है। आखिर राघव का अतीत क्या है और अनुपमा के साथ उसका क्या कनेक्शन निकलकर आने वाला है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब फैंस जानना चाहते हैं। सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा होली पर जेल पहुंचेगी और देखेगी कि कैसे राघव हाथ पर लगे लाल रंग के गुलाल को देखकर जोर-जोर से चिल्लाने लगेगा कि उसने खून नहीं किया है। अब अपकमिंग एपिसोड में राही का पहली बार राघव से सामना दिखाया जाएगा और इसके बाद कहानी में कई मेजर ट्विस्ट देखने को मिलेंगे।

राही को राघव के बारे में बताएगी जेल वार्डन

इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक राही-राघव पहली बार आमने-सामने आएंगे तो कुछ ट्विस्ट देखने मिलेंगे। अनुपमा अपनी बेटी राही को भी सेंट्रल जेल लेकर जाएगी, जहां वार्डन से मिलकर राही बातें करेगी जो उसे समझाएगी कि जेल पूरी तरह सुरक्षित है। वह समझाएगी कि राघव के इतने भयानक अतीत के बावजूद उसने कभी किसी को चोट नहीं पहुंचाई है। हालांकि अनुपमा राघव को लेकर बहुत डरी सहमी हुई होगी, उसे डर होगा कि वह कभी भी कुछ भी कर सकता है।

राही और राघव के बीच बनेगी क्या नई केमिस्ट्री?

अनुपमा जेल में कैदियों के लिए डांस क्लास शुरू करने का फैसला करेगी ताकि वह उनकी जिंदगी में थोड़ी रोशनी और उत्साह की किरण ला सके। लेकिन कहानी में शॉकिंग ट्विस्ट आएगा जब अनुपमा राघव को माउथ ऑर्गन बजाते देखेगी। अनुपमा हमेशा की तरह राही को देखकर डरी हुई होगी वहीं राही धीरे-धीरे उसकी तरफ बढ़ेगी। अपनी बेटी को राघव की तरफ बढ़ता देखकर अनुपमा का डर बढ़ने लगेगा और उसे लगेगा कि राघव अचानक से कुछ भी करने लगता है, कहीं वह उसकी बेटी पर हमला ना कर दे।

क्या है राघव का अतीत? क्या है अनुपमा के कनेक्शन?

माहौल में तनाव बढ़ने लगेगा और सिचुएशन बहुत अप्रत्याशित हो जाएगी कि आगे क्या होने वाला है। आखिर राघव का इरादा क्या है? आखिर किस आरोप में उसे जेल में डाला गया है और क्या उसका अनुपमा और उसके परिवार से कोई कनेक्शन है? ऐसे बहुत से सवाल हैं जिनके जवाब दर्शकों को अभी मिलने बाकी हैं। सीरियल के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: Anupamaa Promo: अनुपमा को मिलेगी बुरी खबर, राही पर चाकू से वार करेगा ये शख्स

Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More