
Anupama New Entry: अनुपमा से लीक हुआ मनीष का लुक, नए लुक में होगी अनुज की वापसी?
1 month ago | 5 Views
रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर टीवी सीरियल 'अनुपमा' में राही के सगे पिता की एंट्री हाल ही में काफी चर्चा में रही है, लेकिन खबरों की मानें तो मेकर्स जल्द ही शो में एक और अहम किरदार लेकर आने वाले हैं। टीआरपी के मामले में लगातार नीचे जा रहे इस सीरियल में जब मेकर्स ने प्रेम के परिवार की एंट्री कराई तो इसे एक तगड़ा बूस्ट मिला और लंबे वक्त तक नंबर वन रहा यह सीरियल एक गहरा गोता लगाने के बाद वापस नंबर 2 पर आ पहुंचा। अब मेकर्स शो में एक और किरदार लाने की तैयारी कर रहे हैं जो कहानी में और ज्यादा ड्रामा ऐड करने का काम कर सकता है।
अनुपमा से लीक हुआ मनीष गोयल का लुक
राही के पिता का किरदार पिछले कुछ वक्त से चर्चा का विषय बना हुआ है और हल्दी सेरिमनी में इसे काफी अच्छा लंबा सीक्वेंस मिलेगा। लेकिन जो एक्टर लगातार चर्चा में बना हुआ है, वो हैं मनीष गोयल। 'जस्ट मोहब्बत', 'सीआईडी', 'हिप हिप हुर्रे', 'घर एक मंदिर', 'कहानी घर घर की', 'भाभी' और 'देवी' जैसे शोज का हिस्सा रह चुके एक्टर मनीष गोयल का अनुपमा सीरियल से फर्स्ट लुक लीक हो गया है। खबर है कि मनीष गोयल की एंट्री के साथ ही कहानी में जबरदस्त ट्विस्ट आएगा जो कहानी को रफ्तार देने का काम करेगा।
क्या अनुपमा में होने वाली है अनुज की वापसी?
किरदार को लेकर हालांकि खास जानकारी रिवील नहीं की गई है, लेकिन क्योंकि उनके लुक को काफी हद तक अनुज के लुक जैसा रखा गया है, इसलिए जिज्ञासा बढ़ना स्वाभाविक है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोग यह मानकर चल रहे हैं कि मेकर्स अनुज कपाड़िया के किरदार को शो में वापस लाने जा रहे हैं, वहीं कुछ का मानना है कि मनीष का किरदार अनुज के किरदार से ही कनेक्टेड होगा। अगर अनुज के किरदार को वापस लाया जाता है तो संभव है कि प्लास्टिक सर्जरी के बाद बदले चेहरे के साथ उसे दिखाया जाए।
अनुपमा सीरियल में अभी क्या चल रही कहानी?
सीरियल की कहानी की बात करें तो राही की शादी में उसके सगे पिता की एंट्री होगी जो वसुंधरा कोठारी के पूरे परिवार के सामने बताएगा कि राही की मां एक बार डांसर थी। वह बताएगा कि कैसे राही ने अपनी जिंदगी में लाख मुश्किलें झेलीं, लेकिन बावजूद इसके उसकी बेटी ने कभी अपनी मां की तरह बार में नाचने का फैसला नहीं किया। राही का यह सज जब कोठारी परिवार के सामने आएगा तो वसुंधरा कोठारी शादी तोड़ने का ऐलान कर देगी। लेकिन क्योंकि प्रेम उनके फैसले पर सहमत नहीं होगा, इसलिए मंदिर में जाकर राही से शादी कर लेगा।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: राही की इज्जत उतारेगा उसका सगा बाप, प्रेम लेगा मंदिर में शादी करने का फैसलाGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल