Anupama: माही को मिली अनुपमा से नफरत की वजह, गले की हड्डी बनेगा प्रेम वाला लव ट्राएंगल
23 days ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे माही अब उस औरत के खिलाफ होने वाली है जिसे उसने बचपन से ही अपनी दूसरी मां माना है। अनुपमा के दिल में राही के लिए प्यार बढ़ता देखकर माही को जलन होने लगी है और यह जलन उस वक्त और भी ज्यादा बढ़ जाएगी, जब माही अनुपमा को रोका-टोकी करते और प्रेम से दूर होने के लिए मना करते पाएगी। सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम और राही एक दूसरे के करीब आने लगे हैं और यह बात अनुपमा को साफतौर पर महसूस भी हो गई है।
माही को मिलेगी अनुपमा से नफरत की वजह
अब नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि माही जब आराम कुर्सी पर बैठी प्रेम के सपनों में खोई होगी तभी अनुपमा वहां पहुंच जाएगी। लेकिन माही को अनुपमा में भी प्रेम नजर आएगा और वह कहेगी- आई लव यू प्रेम। यह सुनते ही अनुपमा उस पर चिल्लाएगी और कहेगी माही तू पागल हो गई है क्या। यह सुनकर माही का सपना टूटेगा और उसे होश आएगा कि वह प्रेम से नहीं बल्कि अनुपमा में प्रेम को देख रही थी। अब अनुपमा माही को समझाने की कोशिश करेगी कि प्रेम उनके घर में मेहमान है और उसके लिए ऐसी फीलिंग्स रखना गलत है।
अनुपमा के लिए जागा राही के दिल में प्यार
लेकिन माही को लगेगा कि शायद अनुपमा अपनी बेटी राही के बारे में सोच रही है और चाहती है कि प्रेम उसका हो जाए। माही चीजों को जोड़कर देखेगी तो उसके दिल में अनुपमा के लिए नफरत बढ़ने लगेगी। इधर माही के दिल में अनुपमा के लिए नफरत बढ़ने लगी है और उधर राही के दिल में अपनी मां के लिए प्यार बढ़ता जा रहा है। नए प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब एक वेंडर राही के सामने उसकी मां की बुराई करेगा तो वह सुन नहीं पाएगी और वहीं सबके सामने उसे लताड़कर बाहर कर देगी।
अनुपमा की आंखों से छलकेंगे खुशी के आंसू
अनुपमा की आंखों में खुशी के आंसू आ जाएंगे और वह कहेगी कि बच्चे चाहे मां से कितनी ही नफरत क्यों ना कर लें। उनके दिल में मां के लिए एक कोने में जगह होती ही है। तब प्रेम अनुपमा की खुशी को और दोगुनी करते हुए कहेगा कि आपकी बेटी फायर नहीं वाइल्ड फायर है। अब सवाल यह है कि अनुपमा को जब माही और राही में किसी एक को चुनना होगा तो किसे चुनेगी। वह किस तरह इस सिचुएशन को हैंडल करेगी और क्या वह राही और माही के बीच सुलह करवा पाएगी? इस तरह के तमाम सवालों के जवाब अभी फैंस को मिलना बाकी हैं।
ये भी पढ़ें: अभिमन्यु को अपना पिता नहीं मानता अभीर, देखें सबूत, बी नानू के बारे में ये सोचता है अक्षरा का बेटा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल