Anupama Leap: लीप के बाद अनुपमा में बदलेंगी ये चीजें, शो से हटाए जाएंगे ये पांच बड़े किरदार
2 months ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में फिर एक बार लंबा लीप आने वाला है। आशा भवन में अनुपमा और अनुज कपाड़िया बिना बहुत ज्यादा सुख सुविधाओं के भी खुशी-खुशी रह रहे हैं। उनकी बेटी आध्या उनके पास है और अब तो शाह निवास वालों की दादागिरी भी उन्हें नहीं सहनी पड़ती, क्योंकि छत छिन जाने के बाद अब पूरा शाह परिवार भी आशा भवन में ही आ गया है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि डिंपी गु्स्से में आध्या पर हाथ उठाने की कोशिश करेगी। क्योंकि उसकी अनुपमा के प्रति नफरत बढ़ती जा रही है, इसलिए उसका गुस्सा वो आध्या पर निकालने की कोशिश कर रही है।
लीप के बाद हटा दिए जाएंगे ये पांच किरदार
इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब जो अगला लीप रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में आने जा रहा है उसकी वजह से कई बड़े बदलाव होंगे। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि डिंपल का किरदार शो से हटा दिया जाएगा। इतना ही नहीं, इसके अलावा भी कई नाम अनुपमा सीरियल से गायब हो जाएंगे। अनुपमा का बड़ा बेटा पारितोष, तपिश, आध्या और किंजल भी लीप के बाद कहानी का हिस्सा नहीं रहेंगे। जाहिर है कि मेकर्स कहानी को एक नए मोड़ से शुरू करने की सोच रहे हैं।
डिंपल की होगी मौत, बदलेगा अनुपमा का लुक
जानकारी के मुताबिक डिंपल की बड़े दर्दनाक अंदाज में मौत हो जाएगी। यह घटना इतनी नाटकीय होगी कि इसकी वजह से बहुत कुछ बदल जाएगा। इतना ही नहीं अनुपमा को फिर एक बार अपनों से धोखा मिलेगा। इसके अलावा इस 15 साल के लीप के बाद अनुपमा और अनुज कपाड़िया का लुक भी बदल दिया जाएगा, ऐसी खबर है। बता दें कि रुपाली गांगुली के शो में अभी तक तीन बार लीप आ चुका है और अब इस नए लीप के बाद कहानी में क्या नए चेंज आएंगे यह देखना दिलचस्प होगा। हालांकि अभी तक इस लीप के बारे में मेकर्स ने कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है।
ये भी पढ़ें: Anupama: कुंवर अमर ने कन्फर्म की लीप की बात, जानिए क्यों कहा- खुद ही शो छोड़ दूंगा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#