Anupama: कुंवर अमर ने कन्फर्म की लीप की बात, जानिए क्यों कहा- खुद ही शो छोड़ दूंगा
2 months ago | 5 Views
Anupama Leap: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सीरियल अनुपमा की कहानी में एक और लीप आने की चर्चा है। अब जब सुधांशु पांडे के शो छोड़ने के बाद वनराज शाह का किरदार हटाया जा चुका है और कहानी में कोई लीड विलेन नहीं बचा है, तो ऐसे में कई चीजें मजबूरन बदलनी पड़ी हैं। हालांकि अनुपमा फैंस खुश हैं क्योंकि अब अनु की जिंदगी में ज्यादातर चीजें पॉजिटिव हो चुकी हैं। लेकिन खबर है कि अपकमिंग लीप के बाद फिर एक बार कहानी में नाटकीय मोड़ आएंगे। चलिए जानते हैं कि इस पूरे मामले पर कुंवर अमर का क्या कहना है।
कुंवर ने कन्फर्म किया शो में आएगा में लीप
टीआरपी लिस्ट में टॉप पर रहने वाले सीरियल अनुमा में एक्टर कुंवर अमर तपिश (टीटू) का किरदार निभाते हैं। पिछले कुछ वक्त से यह नोटिस किया गया है कि मेकर्स ने तपिश के किरदार का स्क्रीनटाइम घटाया है। जब कुंवर अमर से पूछा गया कि उनका शो में आने जा रहे इस 15 साल के लीप पर क्या कहना है तो पहले तो वह इस पर खामोश दिखे लेकिन बाद में उन्होंने लीप की बात को कन्फर्म किया। हालांकि कुंवर अमर ने यह भी बताया कि लीप कितने साल का होगा यह अभी तक तय नहीं किया गया है।
"ऐसा हुआ तो छोड़ दूंगा अनुपमा सीरियल"
अनुपमा सीरियल के तपिश कुमार यानि एक्टर कुंवर अमर ने साफ किया कि अगर शो में 10 से 15 साल का लीप आता है तो वह इसमें कंटिन्यू नहीं करेंगे। लीप के बाद शो में नहीं रहने की वजह बताते हुए कुंवर ने कहा कि वह अपने किरदार की उम्र इतनी ज्यादा नहीं बढ़ाना चाहते हैं। कुंवर ने यह भी कहा कि अभी तक लीप के बारे में बहुत सी चीजें आधिकारिक तौर पर तय नहीं की गई हैं। बता दें कि अनुपमा सीरियल में जब-जब लीप आया है तब-तब इसकी टीआरपी ने छलांग लगाई है।
शो से होने वाली है इन किरदारों की छुट्टी?
क्या फिर एक बार दर्शकों को कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा? यह तो वक्त ही बताएगा। लीप के बारे में अभी तक जो बातें सामने आई हैं उनमें कुछ जरूरी बातें यह है कि कहानी को 15 साल बढ़ाने के बाद पुराने ज्यादातर किरदार हटा दिए जाएंगे। जहां एक तरफ कुंवर खुद शो छोड़ने की बात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक तपिश, किंजल, तोषू, डिंपी और आध्या के किरदार को लीप के बाद मेकर्स खुद ही हटा देंगे। फिलहाल तो फैंस को इस बारे में ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा करेगी अनुज कपाड़िया को प्रपोज, मान फैंस के लिए आने वाला है खास पल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#