
Anupama: सामने आएंगे कोठारियों के कुकर्म, कैसे गई मां की जान, प्रेम क्यों करता है पिता से नफरत?
1 month ago | 5 Views
Anupama 11 February 2025 Written Update: आखिरकार प्रेम को यह सच पता चल ही गया कि जिस बा में उसकी जान बसती है, वो भी उसे धोखा ही दे रही थी। प्रेम को पता चल जाएगा कि मोटी बा ने उसे धोखा दिया है और बीमारी का ढोंग किया है, ताकि वो अपने पोते को वापस घर लौटा सके। इत्तेफाकन जब घर का एक गमला गिर पड़ेगा तो प्रेम को उसकी मिट्टी में वो गोलियां मिलेंगी जो वह मोटी बा के लिए लाया था। प्रेम को पहले पहल तो अपने ख्यालों पर यकीन नहीं होगा, लेकिन फिर वह जब वो मोटी बा के कमरे के बाहर पहुंचेगा तो पराग कोठारी और मोटी बा को बातें करते सुनेगा।
कोठारियों तक पहुंचेगी यह शॉकिंग खबर
प्रेम सुनेगा कि कैसे मोटी बा अपने झूठ को सही होने का जामा पहना रही हैं और यह सुनकर प्रेम का गु्स्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। वह एक बड़ा फैसला लेगा और एक फ्लैट किराये पर ले लेगा। यह खबर बिल्डर के जरिए पराग कोठारी और वसुंधरा कोठारी तक पहुंच जाएगी, और उन्हें लगेगा कि जरूर राही और अनुपमा ने प्रेम को कोई उलटी पट्टी पढ़ाई है जिसकी वजह से प्रेम ने ऐसा किया है। लेकिन प्रेम ने ऐसा इसलिए किया है क्योंकि उसका उस घर में हर किसी पर से विश्वास उठ चुका है।
बा वसुंधरा कोठारी का सपोर्ट करेगी राही
प्रेम राही को इस फ्लैट पर बुलाएगा और इसकी चाभी दिखाते हुए कहेगा कि यह हमारा घर है। हम शादी के बाद कोठारी निवास में नहीं रहेंगे। राही वजह पूछेगी और सच जानने के बाद वसुंधरा का सपोर्ट करते हुए कहेगी कि उन्हें लालच जरूर है, लेकिन पैसों का नहीं बल्कि अपने पोते को घर वापस लौटाने का। राही को मोटी बा की हिमायत करते देख प्रेम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। राही किसी तरह उसे शांत कराएगी तो प्रेम बताएगा कि उस घर में सभी धोखेबाज हैं। वह उस घर में कैसे रह सकता है जिसमें उसकी मां के कातिल रहते हैं।
पराग की वजह से गई प्रेम की मां की जान
प्रेम बताएगा कि कैसे पराग कोठारी पहली बार ख्याति से मिला और उसे अपनी सेक्रेटरी रख लिया। वह बताएगा कि कैसे ख्याति की वजह से ही पराग कोठारी और उसकी मां के बीच दूरियां बढ़ने लगीं। पराग अक्सर देरी से घर आने लगा और दोनों के बीच झगड़े शुरू हो गए। मोटी बा भी पराग का ही साथ देती थी। प्रेम समझाएगा कि कैसे एक दिन धोखा खाने से टूट जाने के बाद उसकी मां ने आत्महत्या कर ली, और उसके बाप ने चिता की अग्नि शांत होने तक का इंतजार नहीं किया और ख्याति को ब्याह लाया।
ये भी पढ़ें: Anupama 10 Feb: अनुपमा को खाए जा रहा यह डर, माही फिर करेगी कृष्ण कुंज में तमाशा
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल