Anupama: 'मैंने एक्टर्स को खड़े-खड़े शो से निकाला', अलीशा को हटाने पर भी बोले राजन शाही
2 days ago | 5 Views
Anupama Why Raahi Removed: अनुपमा सीरियल से अचानक अलीशा परवीन को हटाया जाना फैंस को काफी शॉकिंग लगा था। बीते कुछ सालों में राजन शाही के शोज से एक्टर्स को अचानक हटाया गया है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर इसे लेकर काफी बातें उड़ी हैं। पहले जहां 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अचानक दो लीड एक्टर्स को हटा दिया गया वहीं 'अनुपमा' सीरियल से जब अलीशा परवीन को अचानक हटाया गया तो उंगलियां रुपाली गांगुली पर उठने लगीं। रुपाली गांगुली ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा कि उनका कास्टिंग और इस तरह की चीजों पर जोर नहीं है।
रुपाली गांगुली ने अलीशा पर दिया जवाब
रुपाली गांगुली ने कहा, "कास्टिंग से जुड़े फैसलों या फिर शो के डेवलपमेंट में मेरी कोई अथॉरिटी नहीं है। इस तरह के मामले पूरी तरह राजन शाही और चैनल के द्वारा हैंडल किए जाते हैं। मैंने हमेशा ही प्रोफेशनलिज्म को फॉलो किया है और बीते पांच सालों में खुद को पूरी तरह इस शो के लिए समर्पित कर दिया है।" रुपाली गांगुली के साथ-साथ शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने भी इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। राजन शाही ने कहा कि क्रू के साथ खराब बर्ताव करने वालों को उन्होंने अचानक शो से बिना नोटिस के बाहर किया है।
"मैंने एक्टर्स को खड़े-खड़े शो से निकाला"
राजन शाही का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वह बता रहे हैं कि मैंने अपने एक्टर्स को खड़े-खड़े शो से बाहर निकाला है। ऐसे एक्टर्स जो लीड थे। फोर्थ लीड थे 'ये रिश्ता' का, तीन महीने का इनवेस्टमेंट और लड़की को ग्रूम करके.... लेकिन वो कुछ बहुत मीडिया में आ चुका है तो मैं बताऊंगा नहीं पर मैंने उनसे कहा कि नहीं... तुमने मेरे हेयर ड्रेसर और स्पॉट दादा और मेकअप मेन की बेइज्जती की, और असोसिएट डायरेक्टर को नीचा दिखाया। प्लीज मेरे सेट से चले जाइए। मैंने चैनल को तीन बार बताया।
अलीशा को हटाए जाने पर बोले राजन शाही
राजन शाही ने कहा कि चैनल को हमेशा यह पता होता है। अभी मैंने निकाला मैंने अपने 'अनुपमा' शो से, मैं उसके बारे में ज्यादा बोल नहीं रहा आजकल। क्योंकि मैं नहीं चाहता कि मैं नहीं चाहता कि एक्टर की छवि प्रभावित हो। बता दें कि अनुपमा सीरियल में आखिरी लीप के बाद कई बड़े बदलाव किए गए थे और तभी अलीशा परवीन को राही के किरदार में लाया गया था।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler: सामने आएगा अरमान की बहन का सच, फिर फूटेगा कावेरी के गुस्से का ज्वालामुखी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल