Anupama: राही को प्रेम संग ऐसी हालत में देखेगी अनुपमा, फिर फूटेगा माही के गुस्से का ज्वालामुखी
9 days ago | 5 Views
टीवी सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शकों को राही और माही की दुश्मनी अलग ही लेवल पर जाती नजर आएगी। अनुपमा को इस बात का अभी तक जरा भी अंदाजा नहीं है उसकी दोनों ही बेटियां प्रेम को पसंद करती हैं। एक तरफ जहां राही प्रेम को खास पसंद नहीं करती है लेकिन उसे यह बात अच्छी लगने लगी है कि वह उसकी बहुत परवाह करता है। वहीं दूसरी तरफ माही शुरू से ही प्रेम को बहुत ज्यादा प्यार करती है, इसी वजह से वह कई बार राही से इस बात के लिए झगड़ भी चुकी है कि वह प्रेम से अच्छे से बात नहीं करती है।
अपकमिंग एपिसोड में फिर होगा घमासान
सीरियल का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया है जिसमें दिखाया गया है कि प्रेम जब परी को उसके नए डिजाइन किए आउटफिट को लेकर मशवरा दे रहा होगा तब माही उसकी बातें सुन लेगी। प्रेम दूसरे कमरे में परी से कह रहा होगा कि उसका डिजाइन अच्छा है बस इस पर ऑरेन्ज कलर ट्राय करे और साथ में पर्ल इयर रिंग्स। प्रेम कहेगा कि उसे ऑरेन्ज कलर बहुत पसंद है। यह सुनते ही माही जाकर ऑरेन्ज कलर की ड्रेस ऑर्डर कर देगी और चहकती हुई इसे पहनकर तैयार होने लगेगी।
प्रेम को रिझाने करने की कोशिश करेगी माही
उधर परी को एक फैशन डिजाइनर को अपने डिजाइन किए आउटफिट की तस्वीरें भेजनी होंगी। वह कुछ समझ नहीं पाएगी तो राही को पकड़ेगी और उससे कहेगी कि क्या तुम प्लीज यह आउटफिट पहन लोगी, मुझे एक फैशन डिजानइर को इस ड्रेस की तस्वीरें भेजनी हैं। राही मान जाएगी और तब परी उसे तैयार करेगी। परी राही को बहुत अच्छी तरह तैयार करेगी और फिर वो होगा जिसकी माही ने सपने में भी कल्पना नहीं की थी। उसके ऑरेन्ज ड्रेस पहनकर प्रेम के सामने आने से पहले राही पहुंच जाएगी।
अनुपमा के सामने आएगा राही-माही का सच
इतना ही नहीं इत्तेफाक ऐसा बनेगा कि राही प्रेम के ऊपर गिर पड़ेगी और उसके कपड़े झूले में फंस जाएंगे। माही ठीक उसी वक्त वहां पहुंच जाएगी और प्रेम को अपने लव इंट्रेस्ट के साथ इस हालत में देख लेगी। ठीक इसी मौके पर अनुपमा भी वहां से गुजर रही होगी और अपनी बेटी को प्रेम के साथ इस हालत में देख लेगी। अब देखना यह है कि अनुपमा और माही इस सिचुएशन को किस तरह हैंडल करते हैं। इतना तो तय है कि इसके बाद माही का दिल टूट जाएगा और उसका पारा सातवें आसमान पर होगा। दोनों के झगड़े में अनुपमा को यह सच पता चलेगा कि उसकी दोनों बेटियां एक ही शख्स से प्यार करती हैं।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: सृष्टि को फंसाएगा नकली बृजभूषण, चली ये तगड़ी चाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # रुपालीगांगुली # अनु