Anupama: अनुज की गैरमौजूदगी में बुरी फंसी अनुपमा, डिंपी की मौत के बाद तपिश का शॉकिंग फैसला

Anupama: अनुज की गैरमौजूदगी में बुरी फंसी अनुपमा, डिंपी की मौत के बाद तपिश का शॉकिंग फैसला

2 months ago | 5 Views

टीआरपी टॉपर सीरियल अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि तोषू का सीरियल से पत्ता साफ होगा और अनुपमा की जिंदगी में दुख-तकलीफें बढ़ती नजर आएंगी। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा की कहानी में एक मेजर ट्विस्ट आने वाला है, जिसके बाद कहानी तो बदलेगी ही, लेकिन साथ ही साथ कई पुराने किरदार हटेंगे और नए किरदारों के साथ कहानी नए अवतार में शुरू होगी। अगले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा को अपना फोन चेक करने पर पता चलेगा कि अनुज की फ्लाइट डिले हो गई है।

अनुज की गैरमौजूदगी में बुरी फंसी अनुपमा

यह जानकर अनुपमा का तनाव और भी ज्यादा बढ़ जाएगा। क्योंकि एक तरफ इधर लगातार नई परेशानियां खड़ी होती जा रही हैं, और दूसरी तरफ उधर अनुज उससे हजारों किलोमीटर दूर है। अनुपमा की नजर किचन में लगे एक बोर्ड पर पड़ेगी जिस पर दशहरे की तैयारियों की लिस्ट लिखी होगी। वह सोच में पड़ जाएगी कि कैसे हर बार त्योहार के आसपास कुछ ना कुछ बड़ा क्लेश हो ही जाता है। अनुपमा सोचने लगेगी कि कैसे सभी ने साथ में दशहरा सेलिब्रेट करने का सोचा था और इसी बीच सब कुछ गलत हो गया है।

अनुपमा की खुशियों को लगी किसकी नजर?

अनुपमा सोचेगी कि उसने कितने सपने बुने थे कि राम-सीता जैसी उसकी जोड़ी दशहरे के त्यौहार पर एक हो जाएगी। वह सोचेगी कि उसने कितने सपने देखे थे लेकिन अब उसकी शादी के साथ-साथ बाकी सभी चीजें भी बुरी तरह बिगड़ चुकी हैं। एक तरफ जहां बुराई पर अच्छाई की जीत के पर्व के बीच आशा भवन में लगातार चीजें बिगड़ती चली जा रही हैं, वहीं दूसरी तरफ दिखाया जाएगा कि तपिश अपना बैग पैक कर रहा है। वजह पूछने पर वो बताएगा कि वह मुंबई जा रहा है। उसकी हालत ठीक नहीं लग रही होगी लेकिन वह मुंबई जाने की जिद पर अड़ा रहेगा।

बौखलाई हालत में तपिश का शॉकिंग फैसला

लीला बा परेशान होते हुए उसे रोकने की कोशिश करेगी और कहेगी कि उसकी हालत ठीक नहीं है और उसे अकेले नहीं जाना चाहिए। तब तपिश कहेगा कि अब तो वह अकेला ही है। उसे ही अंश की देखभाल करनी है और सबकुछ संभालना है। अनुपमा दूर खड़ी यह सब देख रही होगी, लेकिन वो समझ नहीं पाएगी कि कैसे तपिश को रोके। लीला कहेगी कि वो मिलकर सब संभाल लेंगे लेकिन तपिश जाने की जिद पर अड़ा रहेगा। फैन थ्योरीज की मानें तो इस हालत में घर से जा रहे तपिश का एक्सीडेंट हो जाएगा जिसमें वो अपनी जान गंवा देगा। हालांकि अभी दर्शकों को ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार है।

ये भी पढ़ें: Anupama 8 October: आध्या को मिला पिता अनुज से धोखा? बेटी के लिए अनुपमा खुद लेकर आई पुलिस!

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

#     

trending

View More