Anupama 9 Sept: अनुपमा की कहानी में आध्या ने डाला बैक गियर, पूजा के बाद मां-बाप से मांग ली यह चीज

Anupama 9 Sept: अनुपमा की कहानी में आध्या ने डाला बैक गियर, पूजा के बाद मां-बाप से मांग ली यह चीज

3 months ago | 31 Views

Anupama 9 September 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा लगातार टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना हुआ है। शो में लगातार आने वाले उतार-चढ़ाव शो दर्शकों का इसमें इंट्रेस्ट बनाए रखते हैं। शो का सोमवार का एपिसोड शुरू होगा उस सीन के साथ जिसमें बच्चे और किंजल सभी मिलकर आशा भवन में गणपति पूजा की तैयारियां करवा रहे हैं। लीला बा भी वहां आ जाती है, सभी इस पल को एन्जॉय कर रहे हैं, लेकिन साथ ही साथ उन्हें डर भी है कि कहीं तोषू आकर कोई तमाशा ना करे। पूजा के दौरान जब किंजल कुछ सामान लाने के लिए आध्या को शाह निवास भेजती है तो पाखी उसके साथ बहुत बुरा बर्ताव करती है।

आध्या के कान भरने की कोशिश करेगी पाखी

पाखी फिर एक बार आध्या को अपनी मां के खिलाफ भड़काने की कोशिशि करती है लेकिन अब छोटी समझ चुकी है कि उसकी मां गलत नहीं है, बल्कि खोट उन्हीं लोगों में है जो उसकी मां की बुराई करते रहते हैं। वह पाखी को जवाब देकर वहां से चली आती है और इसी बीच मीनू भी वहां पहुंचती है। पाखी जब मीनू को उसके सागर से मिलने वाली बात पर घेरने की कोशिश करती है तो वह भी पाखी को करारा जवाब देकर जाती है। पाखी खिसिया जाती है कि उसके पापा के जाने के बाद सबके पर निकल आए हैं और वह सागर-मीनू की फोटो अपने भाई को भेज देती है।

डॉली के आने से आशा भवन में होगा तमाशा

इधर आशा भवन में गणपति पूजा शुरू होगी और उधर तोषू सागर और मीनू की फोटो डॉली को भेज देगा। कार्यक्रम के दौरान डॉली वहां आ धमकेगी और अनुपमा को जमकर खरी खोटी सुनाएगी। वह कहेगी कि मीनू ने तुम्हें अपनी मां से भी ज्यादा प्यार किया लेकिन तुमने साबित कर दिया कि मामी-मामी ही होती है, कभी मां नहीं हो सकती। अनुपमा को वहां खड़े सभी लोग समझाएंगे कि जरूर मीनू के किसी ने कान भरे हैं। डॉली पूजा के पंडाल से घसीटते हुए मीनू को शाह निवास लाएगी और कहेगी कि उसे सब पता चल गया है। तब मीनू कहेगी कि ऐसे लोगों से दूर रहिए जो सच पर नमक मिर्च लगाकर परोसने में यकीन रखते हैं।

आध्या ने अनुपमा-अनुज से मांगा यह तोहफा

आशा भवन में पूजा के बाद जब अनुज और अनुपमा सभी को प्रसाद बांट रहे होंगे तब आध्या अपने मम्मी-पापा से कुछ मांगेगी। वह अनुज और अनुपमा का हाथ पकड़कर उनसे कहेगी कि आप दोनों फिर से शादी करके एक साथ हो जाइए। वह कहेगी कि उसे अपनी गलती का अहसास है और उसने देखा है कि कैसे उसके पापा सिर्फ उसकी अनुपमा के साथ ही खुश रहते हैं। अनुज भी शादी के लिए मान जाएगा लेकिन अनुपमा हां नहीं कह पाएगी। क्योंकि उसने इस बीच कई बार अनुज को अपनी बात से पलटते देखा है। इस पर अनुज अपनी बेटी के सिर पर हाथ रखकर कसम खाएगा।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा सीरियल को मिल गया नया विलेन, तोषू की वजह से लौटा यह पुराना किरदार

#     

trending

View More