Anupama 9 October: बेटी आध्या को नहीं बचा पाएगी अनुपमा, क्या अंकुश के जाल में फंस जाएगा अनुज?
2 months ago | 5 Views
Anupama 9 October 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का 9 अक्तूबर 2024 का एपिसोड ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है। दर्शक टीवी पर इसे बुधवार की रात 10 बजे देख पाएंगे। अनुपमा की खुशियां और उसका परिवार पल-पल बिखरता चला जा रहा है। रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा अपनी बेटी को डॉली के आरोपों से बचाने की लाख कोशिश करेगी लेकिन फिर भी उसकी कोशिशें शाह परिवार की साजिशों के आगे फीकी पड़ जाएंगी।
अपनी बेटी आध्या को नहीं बचा पाएगी अनुपमा
अनुपमा सीरियल में 9 अक्तूबर को आप देखेंगे कि एक तरफ जहां किंजल, लीला, तपिश, मीनू और सागर मिलकर छोटे बच्चों को संभालने की कोशिश करेंगे, वहीं दूसरी तरफ पाखी-तोषू और डॉली आध्या को दोषी साबित करने में पूरा जोर लगा रहे हैं। बचपन से लेकर आज तक तमाम तरह के ट्रॉमा झेल चुकी आध्या को पैनिक अटैक पड़ेगा और बजाए उसे संभालने के, डॉली पूरे परिवार के सामने उसे हत्यारा घोषित कर देगी। पाखी और तोषू भी उसका पूरा साथ देंगे और अनुपमा अपनी बच्ची को इन चील-कौवों से नहीं बचा पाएगी।
डॉली की वजह से टूटेगी सागर-मीनू की जोड़ी?
अनुपमा अपने पति अनुज को फोन करके जल्दी अहमदाबाद लौट आने को कहेगी। अनुज वापस आने की कोशिश करेगा तो एयरपोर्ट आकर उसे पता चलेगा कि किसी वजह से फ्लाट्स नहीं चल रही हैं। इधर सागर आशा भवन से बाहर आकर चीजें तोड़ना-फोड़ना शुरू कर देगा। मीनू उसे रोकने की कोशिश करेगी तब सागर कहेगा कि वह अपना गुस्सा निकाल रहा है। वह कहेगा कि तुम्हारे परिवार में सभी लोग ऐसे क्यों हैं? अगर परिवार ऐसा होता है तो मैं खुश हूं कि मेरा परिवार नहीं है। ऐसे वक्त में तुम्हारी मां आध्या पर झूठे इल्जाम लगा रही हैं।
अनुज से माफी मांगने पहुंचा अंकुश कपाड़िया
अनुज कपाड़िया जब फ्लाइट का इंतजार कर रहा होगा तब उसे कई बार अहसास होगा कि कोई उसका पीछा कर रहा है। जब वो अकेला एक पार्क में बैठा होगा तब वहां अंकुश पहुंच जाएगा। अंकुश अपनी गलतियों के लिए अनुज से माफी मांगेगा और कहेगा कि यह केस और अपना कपाड़िया एम्पायर वापस ले ले। लेकिन अंकुश के दिमाग में कुछ और ही चल रहा है। उधर तोषू ने किंजल को अपनी मां के घर चली जाने को कहा है। किंजल जो कि आज तक तोषू के साथ अपना रिश्ता संभालने की कोशिश कर रही थी, वो अब यह कहानी खत्म करके जाने की तैयारी कर रही है। शो के अपडेट पाते रहने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक ने दी अर्शी को चेतावनी, अस्पताल में एक और बड़ा ड्रामा
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !