
Anupama 8 Feb: आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा है पराग, ख्याति की बातों को करेगा नजरअंदाज
2 months ago | 5 Views
Anupama 8 Feb 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का आज 8 फरवरी 2025 का एपिसोड राही और प्रेम की शादी को लेकर होने वाले ड्रामे के नाम रहेगा। रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल लगातार आने वाले ट्विस्ट की वजह से टीआरपी लिस्ट में कमाल कर रहा है। आज शनिवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि मोटी बा को पंडित जी से जब राही और प्रेम की कुंडली मिलाने को लेकर बात कर रही होंगी तब पंडित जी उन्हें बताएंगे कि राही की कुंडली में दोष है और इस लड़की से शादी हुई प्रेम का जीवन बर्बाद हो जाएगा। मोटी बा तुरंत फैसला लेंगी और अनुपमा को इस बारे में बात करने के लिए फोन लगाने को कहेंगी।
आंखों पर पट्टी बांधकर बैठा है पराग
प्रेम की मां पराग कोठारी को समझाएंगी कि इस तरह फैसला लेना ठीक नहीं होगा। लेकिन बा नहीं मानेंगी। उल्टा पराग कोठारी कहेंगे कि उनकी बेटी प्रार्थना की भी तो कुंडली देखकर शादी हुई थी, देखो वो आज कितनी खुश है। तब प्रेम की मां कहेगी कि आपको कैसे पता कि वह खुश है। मुझे कई बार लगता है कि वो हमसे कुछ छिपा रही है। तब पराग कोठारी इसे वहम कह देंगे और कहेंगे कि दामाद जी इतने नेक इंसान हैं कि वो कुछ गलत कर ही नहीं सकते। उधर राही और प्रेम साथ में काफी खूबसूरत वक्त बिताते नजर आएंगे।
राही पर लांछन लगाएंगी वसुंधरा बा
लेकिन अनुपमा को आए एक फोन की वजह से उनकी खुशियों में खलल पड़ जाएगा। शादी और उसके बाद की जिंदगी के सपने बुन रहे प्रेम और राही को जब पता चलेगा कि वसुंधरा कोठारी ने रिश्ता तोड़ने के लिए फोन किया था तो बा-बापूजी, अनुपमा और राही के साथ प्रेम भी वहां जाएगा। मोटी बा और अनुपमा के बीच लंबी बातचीत होगी। दोनों अपने-अपने तर्क रखेंगी। इस दौरान इस राज से भी पर्दा उठेगा कि राही गोद ली हुई बच्ची है। तब मोटी बा उस पर लांछन लगाएंगी और कहेंगी कि जिसके कुल-खानदान का पता नहीं उससे हम शादी कैसे करवा दें।
क्या दोनों की शादी कराएगी मोटी बा?
अनुपमा अपनी बेटी को डिफेंड करेंगी, लेकिन क्या इस सबके बाद भी दोनों की शादी होगी? इस सवाल का जवाब आज के स्पॉयलर में दिया गया है। शो के अपकमिंग एपिसोड की कहानी जानने के लिए पढ़िए नया स्पॉयलर अलर्ट। रुपाली गांगुली स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट अपडेट जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!