Anupama 7 October: अनुपमा को बर्बाद करने पर तुली डॉली! आध्या पर लगा दिया मर्डर का आरोप

Anupama 7 October: अनुपमा को बर्बाद करने पर तुली डॉली! आध्या पर लगा दिया मर्डर का आरोप

2 months ago | 5 Views

Anupama 7 October 2024 Written Update: अनुपमा और अनुज कपाड़िया ने शाह परिवार को आशा भवन में शरण देकर सबसे बड़ी गलती कर दी है। क्योंकि हंसता खेलता आशा भवन शाह परिवार के लोगों के आने के बाद से दुख-तकलीफों और साजिशों का शिकार होता चला जा रहा है। अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा आग में कूदकर अपनी बेटी आध्या को बचा लेगी लेकिन डिंपी को नहीं बचा पाएगी। जब वो डिंपी को वहां से निकालने की कोशिश कर रही होगी तभी एक भारी-भरकम पिलर उसके ऊपर गिर पड़ेगा।

आध्या पर सारा आरोप मढ़ देगी डॉली

आग बुझाकर आशा भवन और शाह परिवार के लोग डिंपी को हॉस्पिटल लेकर जाएंगे और मीनू के फोन करने के बाद तपिश भी वहां पहुंच जाएगा। जब तपिश पूछेगा कि यह सब कैसे हुआ तो डॉली सारा आरोप आध्या पर मढ़ देगी। वह कहेगी कि आध्या ने जान बूझकर डिंपी को आग में धक्का दे दिया। वह आग लगने से लेकर डिंपी की मौत तक का जिम्मेदार आध्या को ठहरा देगी और उधर आध्या अकेली कमरे में बैठी हुई है। वह बहुत ज्यादा घबराई हुई है क्योंकि उसे लग रहा है कि कोई उसकी बात नहीं सुनेगा और उसकी मां और पिता समेत सब उसे ही गलत समझेंगे।

अनुपमा की कोशिश में रह जाएगी कमी

हॉस्पिटल में डॉली तपिश समेत जमकर सभी लोगों के कान भरेगी और कहेगी कि वो खुद वहां पर मौजूद थी और उसने देखा है कि कैसे आध्या ने डिंपी की जान ले ली। अनुपमा कहेगी कि उसकी बेटी ऐसा नहीं कर सकती है लेकिन डॉली इतने आत्मविश्वास के साथ अपनी बात रखेगी कि सबको यकीन होने लगेगा कि जरूर आध्या की वजह से ही डिंपी की जान गई है। पाखी और तोषू भी डॉली का ही साथ देंगे और तपिश का हौसला टूटने लगेगा। हॉस्पिटल में चिल्लम-चिल्ली सुनकर डॉक्टर आएगा और कहेगा कोई एक ही शख्स यहां पर रुके।

आस्तीन में सांप पालना अनु को पड़ा भारी

तपिश वहां रुकने का फैसला करेगा और सभी को घर भेज देगा। घर जाते ही डॉली फिर एक बार आध्या पर हमला बोल देगी और कहेगी कि डॉक्टर ने कहा कि है डिंपी मर सकती है। डॉली कहेगी कि यह सब कुछ आध्या की वजह से हुआ है। अनुपमा क्योंकि खुद अभी सदमे में है। वो अपनी बच्ची को खुलकर प्रोटेक्ट कर पाएगी या नहीं यह अपकमिंग एपिसोड में पता चलेगा। क्योंकि रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल में अब यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि क्या फिर एक बार अनुपमा का परिवार दूसरों की वजह से बिखर जाएगा।

ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: तपिश को मार जाएगा लकवा, खतरे में अनुज कपाड़िया की जान

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More