Anupama 6 October: आध्या से झगड़े में यूं जाएगी डिंपी की जान, अनुपमा के हाथों बाल-बाल बचेगा पारितोष
2 months ago | 5 Views
Anupama 6 October 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के रविवार के एपिसोड में अनुज कपाड़िया को एक फोन आएगा कि 'अनु की रसोई' वाले कॉन्सेप्ट के लिए इनवेस्टर्स मान गए हैं। अनुज बताएगा कि फाइनल मीटिंग के लिए इनवेस्टर्स ने एक बार हिमाचल बुलाया है। अनुज कपाड़िया इस बारे में अनुपमा से बात करेगा और वह कहेगी कि शादी जरूरी है लेकिन काम भी जरूरी है। अनुपमा वो वक्त याद करेगी जब अनुज वापस बिजनेस वर्ल्ड में कामयाब होने के लिए एक मौके की तलाश कर रहा था। अनुपमा कहेगी कि अनुज को यह मौका बिलकुल नहीं छोड़ना चाहिए।
अनुपमा के हाथों बाल-बाल बचेगा पारितोष
अनुज कपाड़िया के जाने से पहले आशा भवन में हल्दी और मेहंदी की रस्म होगी और इस बीच कई छोटी-बड़ी चीजें होंगी जिन्हें अपशकुन माना जाएगा। रस्मों के बाद जब अनुपमा अनुज के लिए किचन में लड्डू तैयार करके उसके लिए ले जा रही होगी तब तोषू के हाथ से वो फाइल गिर जाएगी जिसमें अनुपमा के साइन लेकर वो आशा भवन को बेचना चाहता है। हालांकि जैसे ही अनुपमा इस फाइल का एक कागज उठाकर पढ़ने जा रहा होगा तभी तोषू सही मौके पर वो कागज छीन लेगा और बहाना बना देगा कि यह उसकी जॉब के लिए है।
अनुज की गैरमौजूदगी में होगा यह घमासान
अनुज कपाड़िया अपनी पत्नी और बच्ची से मिलकर खुशी-खुशी जा रहा होगा तभी कुछ अपशकुन होंगे और अनु का मन खराब हो जाएगा। वह अनुज को रोकने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन अनुज इस बात पर अड़ा रहेगा कि घर का टैक्स, आध्या की पढ़ाई और बाकी तमाम खर्चों के लिए उसका नौकरी करना जरूरी है। अनुज के जाते ही आशा भवन वाले अनुपमा को उदास देखेंगे। इस मौके पर जहां डिंपी-डॉली और आध्या अनुपमा को और परेशान करने की कोशिश करेंगी वहीं बाकी लोग उसके लिए कुछ प्लान करेंगे।
आध्या से झगड़े में यूं जाएगी डिंपी की जान
आशा भवन के लोग अनुपमा के लिए डांस सेलिब्रेशन प्लान करेंगे। जब रात को सभी लोग बाहर डांस कर रहे होंगे तभी डिंपी अकेले में आध्या को पकड़ लेगी और उससे कहेगी कि तू और तेरी मां क्या प्लान कर रहे हैं मुझे सब पता चल गया है। आध्या इस झगड़े में ना पड़ने और चुपचाप बच निकलने की लाख कोशिश करेगी लेकिन डिंपी को डॉली और बढ़ावा देगी। बात बिगड़ जाएगी जब इसी झगड़े में डिंपी को जोर की चोट लगेगी और वह हवन कुंड के पास बेहोश होकर गिर पड़ेगी। घी गिरने से आग लग जाएगी और पूरा आशा भवन धू-धू करके जलने लगेगा। आध्या डिंपी को बचाने की लाख कोशिश करेगी लेकिन डॉली उसका साथ नहीं देगी।
ये भी पढ़ें: TMKOC Written Update: दुकान पर आए सेलिब्रिटी को देख चढ़ा जेठालाल का पारा, बाघा की हुई पिटाई
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !