Anupama 5 October: बुरे फंसेंगे डॉली-डिंपी और पाखी, तोषू ने छोड़ा शाह परिवार का साथ
2 months ago | 5 Views
Anupama 5 October 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का शनिवार का एपिसोड शुरू होगा आध्या की जिद और डर को लेकर अनुज-अनुपमा के मन में बढ़ती चिंता के साथ। अनुपमा बजाए डिंपी को डांटने के, अपनी ही बेटी पर हावी होने लगेगी और यह बात आध्या को बिलकुल रास नहीं आएगी। आध्या को बहुत बुरा लगेगा कि उसकी मां ने उसकी गलती नहीं होने पर भी उसी को डांटा और उसके पिता ने भी उसकी मां का ही साथ दिया। बाद में अनुज और अनुपमा दोनों जाकर आध्या से सॉरी बोलेंगे लेकिन आध्या अपनी मां की बजाए अपने पिता की तरफ रुख करके कहेगी कि आज के बाद आप मेरा साथ देंगे, मम्मी का नहीं।
बुरे फंस गए डॉली-डिंपी और पाखी
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर सीरियल आप आगे देखेंगे कि तोषू बहुत खुश होगा और जब उससे वजह पूछी जाएगी तो वह कहेगा कि वो जल्दी किंजल और परी को लेकर इस घर से जाने वाला है। हर कोई बहुत उत्साहित हो जाएगा कि शायद सबको पेंटहाउस दिलाने का तोषू ने कोई इंतजाम कर लिया है। लेकिन तोषू जब उन्हें बताएगा कि उसने अपना इंतजाम किया है। अभी कंडीशन यह है कि सब अपना-अपना देखो। यह सुनकर सब सन्न रह जाएंगी। पाखी की हालत खराब हो जाएगी जब तोषू कहेगा कि मैंने तेरा ठेका नहीं लिया हुआ है। डिंपी और डॉली मिलकर तोषू की चुगली करेंगे और पाखी को फिक्र होने लगेगी।
नंदिता दिखाएगी डिंपी को आइना
हमेशा किसी ना किसी के कंधे पर सवार रहने वाली पाखी को समझ नहीं आ रहा है कि वो अब क्या करेगी। इसी बीच जब अनुपमा नंदिता की चोट को लेकर बात कर रही होगी तब डिंपी आकर अनुपमा से बहस करने लगेगी। तब नंदिता उसे करारा जवाब देगी और कहेगी कि अपने पति और अपने बेटे को समझाने की कोशिश करो बजाए दूसरों से बहस करने के। नंदिता कहेगी कि यह तुम्हारी नाकामी है कि तुम्हारा बेटा तुम में अपनी खुशी नहीं ढूंढता और आध्या में अपनी मां को देख रहा है। मौका मिलते ही डॉली उसके कान भरेगी और डिंपी से कहेगी कि आध्या और अनुपमा मिलकर तुमसे तुम्हारे बेटे को छीनना चाहते हैं।
लीला मचाएगी शादी में मनहूसियत
अनुपमा सीरियल में आज यह भी दिखाया जाएगा कि अंश जाकर आध्या के गले लगकर रोएगा और उससे कहेगा कि उसे अपनी मां के साथ अच्छा नहीं लगता है। अंश हाथ जोड़कर कहेगा कि प्लीज मैं आप लोगों से अलग नहीं होना चाहता हूं। मुझे मेरी मां के साथ नहीं बल्कि आप लोगों के साथ रहना है। इस पर आध्या उससे वादा करेगी कि वो उसे अपने ही साथ रखेगी। आध्या की यह बात डिंपी सुन लेगी और उन्हें पक्का यकीन हो जाएगा कि आध्या और अनुपमा मिलकर कोई प्लान बना रहे हैं। आशा भवन में अनुज और अनुपमा की शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं लेकिन लीला ताने मारने से बाज नहीं आएगी। वो कहेगी कि ना जाने कितनी बार ये अपने हल्दी लगवाएगी।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झनक का नाम सुनते ही तनुजा ने खोया आपा, बड़ी मां के साथ की बदतमीजी
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !