Anupama 5 Nov: अनुपमा देगी इस झूठ में बच्चों का साथ, तोषू को मिलेगा दिवाली पर जानकी का ज्ञान

Anupama 5 Nov: अनुपमा देगी इस झूठ में बच्चों का साथ, तोषू को मिलेगा दिवाली पर जानकी का ज्ञान

1 month ago | 5 Views

Anupama 5 November 2024 Written Update: टीआरपी लिस्ट में पहले पायदान पर बने हुए सीरियल अनुपमा में मंगलवार को आप देखेंगे कि अनुपमा दिवाली के दिन तोषू को एक सामान की डिलीवरी के लिए भेजते वक्त उसे कई जगहों पर दान करके आने की भी जिम्मेदारी देगी। तोषू यह सोचकर परेशान होगा कि इतना सारा डोनेशन करेंगे तो हमारा बिजनेस प्रॉफिट में कैसे आएगा। तब जानकी बेन उसे समझाएगी कि बिजनेस की बैलेंस शीट के साथ-साथ पाप-पुण्य की बैलेंस शीट भी इंसान को मेनटेन करते रहना चाहिए।

ईशानी की वजह से मिलेगा यह मौका

अनुपमा दिवाली के मौके पर लीला बा को उनकी लड्डू बनाने से हुई पहली कमाई देगी, जिसे पाकर लीला भावुक हो जाएगी। इधर ईशानी बाकी बच्चों को बताएगी कि वेदा फार्म्स में पार्टी है जहां एक मशहूर सोशल मीडिया सेलेब्रिटी आने वाला है। सभी इस पार्टी में जाने के लिए बेताब हो उठेंगे लेकिन मुश्किल यह होगी कि दिवाली के दिन पार्टी में जाने की इजाजत घर से नहीं मिलेगी। यहां प्रेम उनकी मदद करेगा और झूठ बोलकर जाने का आइडिया देगा। प्रेम यह भी बताएगा कि जिस सेलेब्रिटी की वो बात कर रहे हैं वो उसकी दोस्त का भाई है।

सभी बच्चों को साथ लेकर जाएगा प्रेम

माही समेत सभी बच्चे उससे इम्प्रेस हो जाएंगे। अनुपमा की बेटी राही को भी प्रेम किसी तरह उकसाकर साथ चलने के लिए राजी कर लेगा। अंश पहले तो पार्टी में नहीं जा रहा होगा लेकिन फिर यह सोचकर राजी हो जाएगा कि शायद प्रेम किसी साजिश के तहत इस पार्टी में उसकी बहनों को लेकर जा रहा है। सब कुछ सेट होगा लेकिन मुश्किल वहां आएगी जब लीला बा बच्चों को दिवाली के दिन जाने की इजाजत नहीं देगी। अनुपमा समझ जाएगी कि बच्चे झूठ बोल रहे हैं लेकिन फिर भी वह लीला को मनाने में उनकी मदद करेगी।

माही को होगा नहीं जाने का पूर्वाभास

माही को अनुपमा से झूठ बोलकर जाना ठीक नहीं लगेगा लेकिन वह प्रेम की वजह से जाएगी। वह जब बच्चों से कहेगी कि अनुपमा हमेशा हमारी मदद करती हैं और फिर भी हम उनसे झूठ बोल रहे हैं तो बच्चे उसे प्यार से डांटते हुए कहेंगे कि तू हमें भी गिल्ट फील करा रही है। रास्ते में एक जगह रुककर सभी कपड़े चेंज करेंगे और फिर प्रेम की गाड़ी से ही इस पार्टी के लिए निकल पड़ेंगे। अब आगे क्या कुछ ट्विस्ट आने वाले हैं, जानने के लिए बने रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएगा लीप, पंडित जी की भविष्यवाणी सुन भड़केगी रूही

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !

# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More