
Anupama 5 March: मोटी बा ने बनाया यह मास्टर प्लान, शादी से एक रात पहले होगा हाई वोल्टेज ड्रामा
21 days ago | 5 Views
Anupama 5 March 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रेम और राही की शादी को लेकर हर कोई सुपर एक्साइटेड होगा। राही के घर में हर कोई उसके मेकअप और ब्यूटी ट्रीटमेंट का मजाक बनाएगा जिसके बाद वह बा और बापूजी के पास जाकर शिकायत करेगी। फिर बा बापूजी समेत हर कोई उसकी टांग खींचेगा लेकिन बाद में सभी यह सोचकर मायूस भई हो जाएंगे कि राही अब इस घर से चली जाएगी। उधर कोठारी मेंशन में भी ख्याति और पराग मिलकर आने वाले वक्त के बारे में बातें करेंगे।
जब पराग कोठारी को हौसला देगी ख्याति
पराग अपनी चिंता ख्याति के सामने जाहिर करेगा और ख्याति उसे समझाएगी कि राही बहुत अच्छी लड़की है और आगे चलकर सब अच्छा ही होगा। मोटी बा जब प्रेम के बालों में चंपी कर रही होगी तब बातों-बातों में प्रेम उसे अपने दिल की बात बता देगा जिसके बाद वसुंधरा कोठारी भी अपना दिमाग चलाना शुरू कर देगी। वह कसम खाएगी कि प्रेम चाहे राही को कितने ही पंख क्यों ना दे दे, वह उसे उड़ने नहीं देगी। दोनों ही परिवारों में फिक्र के साथ-साथ बहुत सारा सेलिब्रेशन भी होगा, लेकिन आखिर में सभी थक हारकर सो जाएंगे।
प्रेम की वजह से मरते-मरते बचेगी राही
देर रात राही को प्रेम का कॉल आएगा तो वह समझ जाएगी कि प्रेम उससे मिलने घर के बाहर आया है। राही चुपके से उठेगी और घर से बाहर चली जाएगी। घर के बाहर दोनों जब मिलने ही वाले होंगे तभी एक तेज रफ्तार ट्रक राही के पास से गुजर जाएगा। प्रेम के हाथ-पांव फूल जाएंगे और इसी दौरान घर में अनुपमा की आंख खुलेगी। वह पूरे घर में राही को ढूंढेगी लेकिन वो कही नहीं मिलेगी। प्रेम भी डरे हुए कदमों से राही की तरफ बढ़ेगा और शुक्र मनाएगा कि उसे कुछ नहीं हुआ है। जब अनुपमा की कॉल आएगी तो वह खुद राही को लेकर घर जाएगा।
वसुंधरा कोठारी ने बनाया यह मास्टर प्लान
अनुपमा दोनों बच्चों को जमकर डांटेगी और समझाएगी कि बड़े-बुजुर्गों ने जो रस्में बनाई हैं वो कुछ सोच-समझकर ही बनाई होंगी ना। अगर यह नियम है कि शादी से पहले घर से बाहर नहीं निकलना है तो कुछ सोचकर ही यह नियम बनाया गया होगा ना। प्रेम और राही अपनी गलतियां मानेंगे, और उधर कोठारी निवास में मोटी बा पराग कोठारी की चिंता दूर करते हुए उसे एक मास्टर प्लान बताएगी। पराग परेशान होगा कि आगे चलकर उसका धंधा कौन संभालेगा। वह कहेगा कि प्रेम में काबिलियत है लेकिन वो यह सब करना नहीं चाहता। तब वसुंधरा कोठारी कहेगी कि वह राही को ऑफिस जॉइन करवा देगी, क्योंकि राही में टैलेंट भी है और स्किल्स भी। राही के पीछे-पीछे प्रेम खुद ही ऑफिस चला आएगा।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: झूठ बोलेगी नर्स, क्या नई मुसीबत में फंस जाएगी झनक?