Anupama 4 Sept: करोड़ों का फ्रॉड करके भागा है वनराज, गन दिखाकर घर में तोड़फोड़ करेंगे बिल्डर्स

Anupama 4 Sept: करोड़ों का फ्रॉड करके भागा है वनराज, गन दिखाकर घर में तोड़फोड़ करेंगे बिल्डर्स

3 months ago | 26 Views

अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड में सभी मिलकर भगवान का शुक्रिया अदा करेंगे कि सब ठीक हो गया है। उधर शाह निवास में तपिश, डिंपी, किंजल, मीनू और पाखी-तोषू भी मिलकर लीला बा को समझाएंगे कि उन्हें जाकर बापूजी के साथ ही रहना चाहिए। बा इस बात पर विचार करना भी शुरू कर देगी। लेकिन इसी बीच घरवालों पर धौंस जमाते हुए पारितोष यह भी कह देगा कि लीला के आश्रम में जाकर रहने का मतलब यह बिलकुल भी नहीं होगा कि मीनू और तपिश को भी वहां जाने की छूट मिल गई है। तोषू की यह बात किंजल और तपिश को खटकेगी।

मेघा से बात करने उसके घर जाएगी अनुपमा

इधर आशा भवन में जब इंदिरा बेन अनुपमा से चलकर आराम करने को कहेंगी तो अनु कहेगी कि ठीक है थोड़ा आराम कर लेती हूं, क्योंकि फिर एक जरूरी काम से जाना है। अनुज और बाकी लोग जब इस काम के बारे में पूछेंगे तो अनुपमा बताएगी कि उसे जाकर मेघा से मिलना है। मेघा का नाम लेते ही आध्या बेचैन हो उठेगी। तब अनुपमा उसे समझाएगी कि कुछ नहीं होगा, लेकिन जाकर उससे मिलने और कुछ सवालों के जवाब लेना बहुत जरूरी है। अनुपमा के साथ अनुज कपाड़िया भी चलने की बात कहेगा और दोनों जाकर मेघा से मिलेंगे।

वनराज शाह ने किया है करोड़ों का फ्रॉड

शाह निवास में जब सब कुछ सामान्य चल रहा होगा तभी कुछ ऐसा होगा कि सबके होश उड़ जाएंगे। कई हट्टे-कट्टे लोग कोट पैंट पहने घर में घुसेंगे और वनराज शाह के बारे में पूछेंगे। तोषू उनसे अकड़ते हुए बात करेगा और कहेगा कि तुम लोगों की हिम्मत कैसे हुई बिना पूछे घर में घुस आने की। ये लोग तोषू को धक्का मारकर गिरा देंगे और फिर बातचीत करने पर पता चलेगा कि वनराज शाह इन सभी बिल्डर्स के करोड़ों रुपये लेकर भाग गया है। यह सुनकर शाह निवास के सभी सदस्यों के होश उड़ जाएंगे।

गन दिखाकर घर में तोड़फोड़ करेंगे बिल्डर्स

लीला बा इन लोगों पर गुस्सा करते हुए कहेगी कि उसका बेटा शेर है। तुम लोगों के बारे में उसे पता चलेगा तो सबको कच्चा चबा जाएगा। घर में आए ये बिल्डर्स तोषू को गन दिखाएंगे और घर में तोड़फोड़ करेंगे। उनके जाने के बाद तोषू के दिमाग में वो सभी बातें चल रही हैं जो उसने अपने पिता से कही थीं। वह मन ही मन कहेगा कि फ्रॉड करने में आप तो मेरे भी बाप निकले पापा। इधर मेघा के साथ बातचीत में अनुपमा उसे यह समझाने में कामयाब रहेगी कि वह आध्या को इस घर में वैसे पाल रही थी जैसे परिंदा पिंजरे में रहता है।

ये भी पढ़ें: बस में टिकट काटता था एक्टर, व्हिस्की के नाम पर मिली पहचान, बना इंडस्ट्री का सबसे बड़ा 'शराबी'

#     

trending

View More