Anupama 4 Nov: अनुपमा में बन रहा पेचीदा लव ट्राएंगल, माही को हो गया राही के बॉयफ्रेंड से प्यार
1 month ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल की कहानी लीप के बाद एक नई दिशा और नई रफ्तार से आगे बढ़ रही है। अनुपमा आज भी शाह परिवार की देखभाल कर रही है, लेकिन बदले में उसे दानों और साजिशों के अलावा कुछ नहीं मिलता। लेकिन धीरे-धीरे मेकर्स कहानी को नई पीढ़ी पर शिफ्ट कर रहे हैं। अनुपमा की बेटी आध्या उसे द्वारका में मिल गई जिसे वो वापस भी ले आई है। लेकिन अनुपमा को दिवाली से पहले सबसे बड़ा सरप्राइज यह मिला कि उसके अनुज का भेजा तोहफा और लेटर उसे फाइनली मिल गया। लेकिन अब सीरियल में कुछ ऐसे समीकरण बन रहे हैं जिन पर आगे की कहानी काफी हद तक निर्भर करेगी।
गली में बनेगा रंगारंग माहौल
अनुपमा की बेटी प्रेम को वापस घर लाने में प्रेम का बहुत बड़ा हाथ है। प्रेम राही को पसंद करता है लेकिन उधर माही को भी प्रेम से प्यार हो गया है। माही अपने प्यार का इजहार नहीं करती है इसलिए प्रेम को इस बात का अंदाजा नहीं है। जाहिर है आने वाले वक्त में दर्शकों को लव ट्राएंगल वाला हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल सकता है। अनुपमा को अभी इस बात का अंदाजा नहीं है कि प्रेम और राही के बीच क्या चल रहा है। सोमवार के एपिसोड में आप देखेंगे के जानकी जब गली में सेलिब्रेट कर रही होगी तब कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए कोई मंच पर नहीं जाना चाहेगा।
शो में बन रहा है लव ट्राएंगल
तब अनुपमा ही शुरुआत करने का फैसला करेगी। अनुज और अपनी बेटी के बारे में सोचते हुए वो शानदार परफॉर्मेंस देगी और रंग जमा देगी। अनुपमा जब डांस कर रही होगी तभी उसकी बेटी भी नीचे डांस करना शुरू कर देगी। जिसे देखकर प्रेम मोहित हो जाएगा। अनुपमा भी अपनी बेटी को नाचता देखकर खुशी से झूम उठेगी। लेकिन उसे नहीं पता है कि शाह परिवार उसके और उसकी बेटी के खिलाफ साजिश रच रहा है। माही को बार-बार सेल्फी कैमरा में खुद को निहारते देखकर परी समझ जाएगी कि उसे कोई पसंद आ गया है, लेकिन पूछने पर वह बात छिपा जाएगी। इसी बीच प्रेम सामने आ जाएगा।
ईशानी का पीछा करेगी राही
माही अपने दिल की बात छिपाने की कोशिश करेगी। उधर मौका मिलने पर प्रेम राही से फ्लर्ट करेगा, लेकिन राही भी उसे पसंद करने लगी है, इसलिए वो सीधे तौर पर उस पर नाराज नहीं होगी। कुछ ही वक्त बाद राही नोटिस करेगी कि ईशानी काफी परेशान है और इधर से उधर घूम रही है। वह उसके पीछे जाने का फैसला करेगी। लेकिन उसे नहीं पता है कि राही ने पैसे उधार लिए हुए हैं और जिससे लिए हैं वो उसे बार-बार परेशान कर रहा है। राही की जिज्ञासा ही घरवालों को उस पर आरोप लगाने और ईशानी को बचने का मौका देगी।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा की वजह से बुरे फंसेंगे बच्चे? प्रेम और राही पर लगेंगे गंभीर आरोप
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल