Anupama 31 August: अनुपमा के बचने का सिर्फ 1% चांस, तभी हॉस्पिटल से कहां भाग गया अनुज?

Anupama 31 August: अनुपमा के बचने का सिर्फ 1% चांस, तभी हॉस्पिटल से कहां भाग गया अनुज?

3 months ago | 29 Views

Anupama 31 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा के 31 अगस्त 2024 के एपिसोड में दर्शकों को काफी सारा ड्रामा देखने को मिलेगा। एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें मेघा की आध्या को मारने की कोशिश नाकाम करने में अनुपमा बीच में आ जाएगी। मेघा के पति को अपनी बीवी की करतूत समझ आ जाएगी और वह उस पर बहुत भड़केगा। वह कहेगा कि तुम एक मां हो ही नहीं सकतीं, तुम तो एक क्रिमिनल हो। डीन कहेगा कि मैं तो यह सोचकर आध्या को घर लाया था कि तुम शायद ठीक हो जाओगी, लेकिन तुम तो एक पागल औरत हो।

अनुपमा के सपोर्ट में पूरा शाह निवास

तोषू, पाषी, लीला और शाह परिवार से सभी सदस्यों समेत अनुज और आध्या भी खून के आंसू रोएंगे और आनन-फानन में उसे हॉस्पिटल लेकर भागेंगे। अस्पताल में डॉक्टर्स अनुपमा को ठीक करने में पूरा जोर लगाएंगे लेकिन आखिरी में आकर वो अनुज और आध्या को बुरी खबर देंगे। डॉक्टर्स बताएंगे कि अनुपमा कोमा में है और अभी कुछ भी कह पाना बहुत मुश्किल है। इधर हॉस्पिटल में सबकी सांसें अटकी पड़ी हैं और उधर आशा भवन में सबकी यह सोच-सोचकर हालत खराब होगी कि पता नहीं अनुपमा बचेगी भी या नहीं।

आशा भवन में मच जाएगा हाहाकार

बापूजी भगवान से नाराज हो जाएंगे और लीला उनकी तरफ से कान्हा जी का अभिषेक शुरू कर देंगी। वह कहेंगी मैं तब तक अभिषेक करती रहूंगी जब तक अनुपमा ठीक नहीं हो जाती। आशा भवन से लेकर शाह निवास तक हर कोई अनुपमा की तरफ खड़ा है। हॉस्पटिल में अनुपमा की तबीयत सुधरने की बजाए और बिगड़ने लगेगी और इसी बीच अनुज उन कागजों पर साइन करेगा जिनमें लिखा होगा कि वह अनुपमा की मेजर सर्जरी की इजाजत देता है जिसमें अनुपमा के बचने की संभावना सिर्फ एक प्रतिशत है।

अनुपमा की जान बचा पाएगा अनुज?

अनुज वो वक्त याद करेगा कि कैसे उसने हर बार अनुपमा का दिल दुखाया लेकिन वो हमेशा उसके साथ खड़ी रही। वहीं दूसरी तरफ आध्या कहेगी कि मुझे अपनी मां को उससे कहीं ज्यादा प्यार देना है जितना दिल उसने अनुपमा का दुखाया है। जब सभी किसी चमत्कार का इंतजार कर रहे होंगे तभी नर्स आकर बताएगी अनुपमा की सांसें धीमी पड़ रही हैं। हॉस्पटिल में रोना-पीटना शुरू हो जाएगा। हर कोई हिम्मत हारने लगेगा, तभी अनुज हॉस्पिटल से भाग जाएगा। वो नंगे पांव सड़क पर कहां दौड़ा चला जा रहा है? क्या उसे कोई ऐसा रास्ता सूझ गया है जिससे अनुपमा का बचाया जा सकता है? यह तो वक्त ही बताएगा।

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण की डिलीवरी डेट आई सामने, क्या इस दिन देंगी बच्चे को जन्म

#     

trending

View More