Anupama 30 Sept: अनुपमा कराएगी तोषू-किंजल का तलाक! अब एक हुआ डिंपी और पाखी का मकदस

Anupama 30 Sept: अनुपमा कराएगी तोषू-किंजल का तलाक! अब एक हुआ डिंपी और पाखी का मकदस

2 months ago | 5 Views

अनुपमा और अनुज कपाड़िया जब इंटरव्यू देकर लौट रहे होंगे तो एक मंदिर में वो भगवान के दर्शन के लिए रुकेंगे। यहां पर पंडित जी दोनों की जोड़ी का तारीफ करेंगे और फिर उन्हें माला देंगे। अनुज पड़े प्यार से अनुपमा को यह माला पहना देगा और अनुपमा भी फिर शर्माते हुए अनुज के कहने पर उसे यह माला पहना देगी। भगवान के मंदिर में दोनों जयमाला की यह रस्म करेंगे जिस पर अनुज फिर एक बार अनुपमा को छेड़ेगा। अनुज बार-बार इशारे से अनुपमा को शादी की बात पर लाने की कोशिश करेगा। उधर आशा भवन में कुछ ऐसा होगा जिसकी वजह से आगे की कहानी में बहुत कुछ बदलने वाला है।

आध्या पर खिसियाई बैठी है डिंपी

डिंपी जब अपने बेटे अंश को बेवजह डांट रही होगी तो वह उसे जवाब देने लगेगा। इस पर वह कहेगी कि यह सब कौन सिखा रहा है तुझे। डिंपी बेवजह अनुपमा और आध्या का नाम बीच में ले आएगी जिसके बाद डिंपी उसे कमरे में बंद करने के लिए ले जाने लगेगी। तब आध्या उसे बचाएगी और इसके बाद अंश डिंपी के गले लगकर उससे कहेगा कि वो उससे बहुत प्यार करता है। इधर आध्या की इस हरकत की वजह से डिंपी उस पर खिसियाई बैठी है और इंतजार कर रही है कि कब उसे बदला लेने का मौका मिलेगा।

तोषू और किंजल का होगा तलाक?

किंजल जब अपने किसी दोस्त की गाड़ी से आशा भवन के सामने उतरेगी तो तोषू उसे देख लेगा और उसके चरित्र पर सवाल उठाएगा। किंजल उसे बिलकुल तवज्जो ना देते हुए उसकी बेइज्जती करेगी और कहेगी कि जिसने खुद कभी अपनी मेहनत से एक रुपया ना कमाया हो वो इस चीजों की वैल्यू नहीं समझेगा। परी अपने माता-पिता को यूं झगड़ते देख लेगी और अनुपमा भी दोनों की बातें सुन लेगी। तब अनुपमा किंजल को समझाएगी कि उसे यह रिश्ता खत्म करके आगे बढ़ जाना चाहिए। वह कहेगी कि इस तरह तोषू के साथ रहने का कोई मतलब नहीं।

अनुपमा के खिलाफ बढ़ेगी नफरत

किंजल तर्क देगी कि वो अपनी बेटी की वजह से इस रिश्ते में है, क्योंकि वो उसे मां और पिता दोनों का प्यार देना चाहती है। किंजल अपने आंसू नहीं रोक पाएगी और तब परी भी सोच में पड़ जाएगी। रात को जब अनुपमा और अनुज सोने जा रहे होंगे तब सभी बच्चे उनके साथ कमरे में आ जाएंगे और अनुपमा और अनुज के बिस्तर पर उनके पास ही लोरी और कहानियां सुनते हुए सो जाएंगे। अंश और ईशानी को यूं अनुपमा-अनुज के करीब देख खिड़की से झांक रहे पाखी-डिंपी कहेंगे कि मम्मी हमारे ही बच्चों को हमारे खिलाफ इस्तेमाल कर रही हैं। कितनी चालाक हैं ये। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।

ये भी पढ़ें: YRKKH 30 Sept: दादी-सा ने फूफा-सा को दिखाई उनकी औकात, कावेरी पौद्दार को समझ आई अभिरा की अहमियत

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
#     

trending

View More