Anupama 3 Sept: फिर से अनुज के खिलाफ जाएगी अनुपमा, लीला लेगी आशा भवन में रहने का फैसला!
3 months ago | 30 Views
Anupama 3 September 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल में मंगलवार को जब आशा भवन की सजावट के दौरान सागर और मीनू एक दूसरे के काफी क्लोज होंगे तब तोषू उन्हें देख लेगा। वह सागर की पिटाई करने के लिए आगे बढ़ ही रहा होगा कि पाखी उसे रोक लेगी और कहेगी कि अभी मम्मी की वापसी के लिए तैयारी करते हैं, इस फटीचर को देखने के लिए तो बहुत वक्त पड़ा है। पाखी यह भी कहेगी कि एक बार पापा लौट आए, फिर इसे भी देख लेंगे। हॉस्पिटल से छुट्टी देने से पहले डॉक्टर अनुपमा को समझाएंगे कि उसे घर जाकर अपना बहुत ख्याल रखना है और कोई ऐसी हरकत नहीं करनी है जिससे टांकों पर जोर पड़े।
आश्रम में ऐसी होगी अनुपमा की वापसी
अनुपमा जब आशा भवन लौटेगी तो सभी उसका भव्य स्वागत करेंगे। अनुपमा की वापसी की तैयारियों के बीच क्योंकि लीला और बापूजी को भी साथ में बिताने को बहुत सारा अच्छा वक्त मिल गया है, तो ऐसे में दोनों के बीच रिश्तों में सुधार आ रहा है। अनुपमा आशा भवन में लौटकर अपनी बेटी को वहां सभी से मिलवाएगी और आध्या भी अपनी मां से कहेगी कि अब आपको किसी चीज की फिक्र करने की जरूरत नहीं है, सब कुछ मैं संभालूंगी। सागर और आश्रम के बाकी लोग भी अनुपमा से सिर्फ आराम करने को कहेंगे। अनुपमा मान भी जाएगी लेकिन कहेगी कि एक काम है जो बहुत जरूरी है और उसको करना ही होगा।
फिर से अनुज के खिलाफ जाएगी अनुपमा
अनुपमा अपनी कुर्सी से उठकर शाह निवास की तरफ जाने लगेगी और हमेशा की तरह अनुज उसे रोकेगा। वह उसे समझाएगा कि तुम अभी लौटी हो और तबीयत ठीक नहीं है, ऐसे में उधर जाना ठीक नहीं। वह जानता है कि शाह निवास जाने का अनुपमा के लिए क्या मतलब होता है। अनुज अनुपमा को समझाएगा कि यह सही वक्त नहीं है लेकिन वह नहीं मानेगी और शाह निवास जाएगी। जब अनुपमा वहां पहुंचेगी तो लीला और तोषू मिलकर उसकी बुराई ही कर रहे होंगे कि कैसे अब किसी को भी आशा भवन में झांकने तक की जरूरत नहीं है।
लीला लेगी आशा भवन में रहने का फैसला!
अनुपमा जाकर लीला से बात करेगी और कहेगी कि उसने बीते कुछ दिनों में मौत को बहुत करीब से देखा है। वह कहेगी कि जब इंसान मरने वाला होता है तो पूरी जिदंगी उसके सामने से एक-एक सेकेंड करके गुजरने लगती है। अनुपमा जब बताएगी कि जिंदगी में हम जो कुछ कमाते हैं वो रिश्ते ही तो हैं। अपनी बात को घुमाते हुए अनुपमा इस मुद्दे पर लाएगी कि अब लीला को बापूजी के साथ रहना चाहिए। अनुपमा की बात सुनकर लीला भावुक हो जाएगी और उसे गले लगा लेगी। साथ ही इस बात को मानेगी भी कि वह बापूजी के साथ रहने के बारे में सोचेगी।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: गौरव खन्ना के आते ही सुधांशु पांडे के लिए सेट पर बदलने लगी थीं चीजें? एक्टर ने दिया इस सवाल का जवाब
#