Anupama 29 Sept: अनुपमा लगाएगी एक तीर से दो निशाने, मीनू देगी अपनी मां को यह चेतावनी
2 months ago | 5 Views
Anupama 29 September 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के रविवार के एपिसोड में आप देखेंगे कि सागर और मीनू की शादी की रस्मों के बीच अनुज और अनुपमा भी अंगूठी ढूंढने वाली रस्म करेंगे। आध्या के जिद करने पर दोनों ये रस्म करेंगे और इसमें कभी अनुज तो कभी अनुपमा जीतेगी। इसके बाद अनुज और अनुपमा उस इंटरव्यू की तैयारी करेंगे जो उनकी लाइफ बदल सकता है। अनुपमा क्योंकि बहुत घबरा रही होगी, इसलिए वो अनुज को अपने साथ चलने को कहेगी। जब दोनों इस इंटरव्यू के लिए साथ में निकल रहे होंगे तभी डॉली उनकी राह में आकर खड़ी हो जाएगी।
शुभ दिन पर डॉली की घटिया हरकत
डॉली पहले तो अनुपमा को दही-चीनी खिलाने का ढोंग करेगी, लेकिन क्योंकि अनुपमा जानती है कि सब दिखावा है। इसलिए वो दही नहीं खाएगी, और फिर डॉली बड़ी चालाकी से वो दही अनुपमा की साड़ी और अनुज के कपड़ों पर गिरा देगी। सागर और मीनू तब उनके कपड़े साफ करेंगे और दोनों इंटरव्यू के लिए निकल जाएंगे। अनुपमा और अनुज डॉली को कोई जवाब नहीं देंगे और उनका उसे नजर अंदाज करना डॉली को और भी ज्यादा खलेगा। इसके बाद डॉली किचन में जाएगी और कुछ ऐसा देखेगी कि उसका खून खौल उठेगा।
पति-पत्नी के बीच कांटा बनेगी डॉली
दरअसल सागर और मीनू किचन में रोमांस कर रहे होंगे और जब डॉली उन्हें देखेगी तो जाकर सीधा सागर पर हावी होने लगेगी। तब मीनू अपनी मां पर चिल्लाएगी और कहेगी कि सागर अब उसका पति है। अपनी मां से झगड़ते हुए मीनू यह भी कह देगी कि उसे कई बार लगता है कि काश मामी उसकी मां होती। यह सुनकर डॉली और भी ज्यादा खिसिया जाएगी। उधर इंटरव्यू के दौरान अनुपमा एक तीर से दो निशाने लगाएगी। वो अपने पति अनुज कपाड़िया की खुलकर तारीफ करेगी और एक सवाल का सहारा लेकर अंकुश और बरखा भाभी की पोल भी खोल देगी। वो कैमरा पर आकर लोगों से अपील करेगी कि अनुज को सिर्फ एक मौके की जरूरत है।
डिंपी और आध्या में फिर होगी तकरार
इधर अनुज और अनुपमा इंटरव्यू से निकलकर एक दूसरे के साथ बहुत खुश होंगे, वहीं दूसरी तरफ घर पर फिर एक बार डिंपी और आध्या के बीच बहस हो जाएगी। दरअसल आध्या को बेवजह टोकने पर डिंपी उससे बदतमीजी करेगी और तब आध्या उसे करारा जवाब देगी। वह डिंपी से साफ कहेगी कि बदतमीजी में वह उससे कम नहीं है। उसके एक सवाल के 10 जवाब दे सकती है। तब डिंपी चुपचाप यह कहकर वहां से किनारा कर लेगी कि उसे उस जैसी बदतमीज बच्ची के मुंह लगना ही नहीं है। शो में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा हो गई अनुज से शादी के लिए राजी, मान फैंस के लिए आएगा खास एपिसोड
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !