Anupama 29 Oct: अनुपमा गिरवी रखेगी अनुज की आखिरी निशानी, बढ़ेगी राही की नाराजगी

Anupama 29 Oct: अनुपमा गिरवी रखेगी अनुज की आखिरी निशानी, बढ़ेगी राही की नाराजगी

1 month ago | 5 Views

Anupama 29 October 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल का मंगलवार का एपिसोड काफी स्पेशल होने वाला है। अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा घरवालों के परेशान देखकर उनसे कहेगी कि 'अनु की रसोई' का किराया चुकाने के लिए पैसों का इंतजाम हो जाएगा। कहीं ना कहीं से पैसे आ जाएंगे। इस पर पाखी फटाक से कहेगी कि इसका मतलब आपके पास पैसे हैं, लेकिन फिर भी आप पैसे ना होने का ढोंग कर रही थीं। तब अनुपमा उसे जमकर लताड़ेगी और साथ ही साथ तोषू से भी जाकर जानकी बेन समेत सभी काम वाली औरतों से माफी मांगने को कहेगी।

अनुपमा रखेगी पारितोष के आगे यह शर्त

तोषू कहेगा कि वो बॉस होकर औरतों से माफी नहीं मांगेगा, तब अनुपमा कहेगी कि ठीक है फिर किचन शुरू नहीं होगा। क्योंकि उन औरतों के बिना काम नहीं हो सकता है। अनुपमा कहेगी कि वो सभी औरतें हुनरमंद हैं, उन्हें कहीं ना कहीं काम मिल जाएगा। लेकिन तुम्हारा किचन ना चला तो घर में खर्चा कैसे चलेगा ये देख लो। तब लीला आगे बढ़कर कहेगी कि वो तोषू को माफी मांगने के लिए समझा लेगी। अनुपमा अनुज कपाड़िया की तस्वीर वाला लॉकेट गिरवी रखकर जूलर से पैसे लेगी।

अनुज का दिया लॉकेट गिरवी रखेगी अनु

उसकी बेटी राही अनुपमा को ऐसा करते देख लेगी और सोचेगी कि शायद उसकी मां को उससे प्यार ही नहीं है, तभी लॉकेट में उसकी तस्वीर नहीं है। साथ ही उसे इस बात का भी गुस्सा आएगा कि अनुपमा ने अनुज की आखिरी निशानी भी बेच दी। अनुपमा जब लॉकेट गिरवी रखकर मिले पैसों के साथ मकानमालिक के पास वापस जाएगी तो वह यह कहते हुए दुकान की चाभी देने से मना कर देगा कि उसे कम से कम 6 महीने का किराया एडवांस चाहिए। अनुपमा परेशान होगी जब प्रेम उसके चेहरे पर थोड़ी हंसी ले आएगा।

अनुपमा को मिलेगा अनुज का कोरियर

बाजार में प्रेम यह देखकर इंप्रेस होगा कि कैसे राही गरीब बच्चों को खाना खिलाएगी। वह दुकान पर झाड़ू मारकर भी बच्चों को खाना खिलाने के लिए तैयार हो जाएगी और उस औरत से लड़ेगी जो बच्चों को सड़क छाप कहकर उन्हें बेइज्जत कर रही होगी। इसी बीच एक पोस्टमैन कृष्ण कुंज का पता पूछ रहा होगा जिसे प्रेम राही की तरफ इशारा करते हुए कहेगा कि इन्हीं का घर है। वह राही को यह कहते हुए कोरियर दिलवा देगा कि उनकी मदद हो जाएगी। अनुपमा यह कोरियर देखकर सन्न रह जाएगी, क्योंकि अंदर एक बॉक्स होगा जिस पर अनु का अनुज लिखा होगा।

ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: रूही के सामने आएगा अभिरा की प्रेग्नेंसी का सच, अक्षरा की बेटी से गंदा बदला लेगा नीरज

HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा     # सीरियल    

trending

View More