Anupama 28 Sept: गुस्से में अनुपमा को यह श्राप देगी डॉली, डिंपी की सारी अकड़ निकाल देगी आध्या
2 months ago | 5 Views
रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर टीवी सीरियल अनुपमा का शनिवार का एपिसोड आपके लिए कई ट्विस्ट और टर्न्स लेकर आने वाला है। सागर और मीनू जब शादी करके घर लौटेंगे तो अनुपमा को बहुत दुख होगा। वह अपनी प्रेम कहानी का उदाहरण देते हुए कहेगी कि हमारे प्यार में तो घरवालों के साथ-साथ समाज भी खिलाफ था। लेकिन फिर भी हमने घर को और समाज को मनाने की पूरी कोशिश की, ऐसे भागकर शादी नहीं कर ली। अनुपमा सागर और मीनू का साथ देने से मना कर देगी और उनकी जिम्मेदारी डॉली को सौंप देगी।
गुस्से में अनुपमा को यह श्राप देगी डॉली
डॉली को क्योंकि मौका मिल जाएगा इसलिए वो सागर को मन भरकर कोसेगी और अपनी बेटी मीनू को भी खूब सुनाएगी। गुस्से में डॉली अनुपमा को भी यह श्राप दे देगी कि जैसे मुझे बेटी का सुख नहीं मिल पाया वैसे ही आप भी जिंदगी भर बेटी के सुख के लिए तड़पेंगी। अब देखना यह है कि क्या हमें आगे की कहानी में डॉली के इस श्राप का असर देखने को मिलेगा। जब सागर और मीनू देखेंगे कि कोई उनका साथ नहीं दे रहा है तो वह यह चौखट छोड़कर जाने लगेंगे और डिंपी, पाखी, मीनू और लीला तंज कसेंगे।
अनुपमा करेगी सागर और मीनू का स्वागत
तब अनुज इशारे से अनुपमा को उन्हें रोकने को कहेगा और अनुपमा किचन में जाकर आरती की थाली तैयार करेगी और उन्हें आश्रम में आकर रहने की इजाजत दे देगी। डॉली का खून खौलेगा लेकिन क्योंकि यह आश्रम अनुपमा चलाती है, इसलिए वो कुछ नहीं कर पाएगी। इधर सागर और मीनू की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। क्योंकि सबके खिलाफ जाकर अनुपमा का सागर-मीनू को सपोर्ट करने पर उसे सबकी खरी-खोटी सुननी पड़ेगी, इसलिए बाद में अनुपमा का मूड ठीक करने के लिए अनुज उससे अकेले में कुछ हंसी मजाक भरी बातें करके एंटरटेन करेगा। इसके बाद दोनों मिलकर सागर-मीनू के लिए शादी के बाद वाली रस्में करने का प्लान करेंगे।
डिंपी की सारी अकड़ निकाल देगी आध्या
उधर छत पर पढ़ाई कर रही आध्या जब अंश को मायूस देखेगी तो उससे इसकी वजह पूछ लेगी। तब अंश बताएगा कि वो अपने दादा को मिस करता है, क्योंकि वही थे जो उसके साथ बॉयज वाले गेम्स खेला करते थे। आध्या कहेगी कि ऐसा है तो चलो मैं तुम्हारे साथ गेम्स खेला करूंगी। दोनों साथ में कैच-कैच खेल रहे होंगे जब गलती से बॉल अंश को लग जाएगी और डिंपी आकर आध्या को जोर का धक्का मारेगी। आध्या और डिंपी का झगड़ा हो जाएगा और जहां डिंपी आध्या और उसकी मां को उलटा-सीधा बोलेगी, वहीं आध्या भी पीछे नहीं रहेगी और डिंपी को जमकर लताड़ेगी। अब देखना होगा कि आगे कहानी में क्या-क्या ट्विस्ट आते हैं।
ये भी पढ़ें: TMKOC की 'सोनू' पलक सिधवानी ने मेकर्स के लीगल नोटिस भेजने के बाद तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं शो छोड़ना चाहती थी इसीलिए वो...