Anupama 28 Oct: अनुपमा की बेटी को बचाएगा यह शख्स, कृष्ण कुंज पर आने वाली है एक और मुसीबत
1 month ago | 5 Views
Anupama 28 October 2024 Episode: अनुपमा सीरियल के 28 अक्तूबर 2024 के एपिसोड में आप देखेंगे कि राही जब अकेली ही आधी रात में जा रही होगी तब कुछ लफंगे उसे घेर लेंगे। जब ये लफंगे राही के साथ छेड़छाड़ कर रहे होंगे तभी प्रेम वहां पहुंच जाएगा। वह उसे बचाएगा और इस दौरान जब राही बेहोश होकर गिर पड़ेगी तो वह उसे वापस कृष्ण कुंज ले आएगा। अगली सुबह जब अनुपमा जगेगी तो राही को गाय का चारा रखने वाली जगह पर सोया पाएगी। प्रेम उसे आकर बताएगा कि रात को क्या हुआ। तब अनुपमा प्रेम का शुक्रिया अदा करेगी।
तो क्या बंद होने वाली है अनु की रसोई
होश में आते ही राही प्रेम से झगड़ना शुरू कर देगी कि वह यहां क्या कर रहा है। इसी बीच अनुपमा को एक शख्स आकर बताएगा कि अनु की रसोई का पिछले दो महीने से किराया नहीं गया है और अगर जल्द ही किराया नहीं दिया गया तो वह उस जगह पर ताला डाल देगा। अनुपमा जब जबकर इस बारे में तोषू-पाखी और डॉली से बात करेगी तो वह बड़े हक से कहेंगे कि अनुपमा अपने बचाए हुए पैसों से किराया चुका दे ताकि अनु की रसोई दोबारा शुरू हो सके। हर कोई अपनी गलती टालकर जिम्मेदारी अनुपमा पर डाल देगा।
घरवालों को करारा जवाब देगी अनुपमा
अनुपमा जब घरवालों को बताएगी कि उसके पास पैसे नहीं हैं, क्योंकि उसने सारे पैसे उस आश्रम को दे दिए जहां से वह राही को लाई है तो हर कई उस पर हावी होने लगेगा। अनुपमा पर सभी तरह-तरह के आरोप लगाने लगेंगे और तब वह कहेगी कि यह उसकी मेहनत के पैसे थे जिसे उसने अपनी मर्जी के मुताबिक खर्च किया, इसलिए कोई उस पर सवाल नहीं उठाएगा। अनु की रसोई की बच्चों को फिक्र होगी और वह अपनी पॉकेट मनी जमा करके अनुपमा की मदद करने की कोशिश करेंगे। राही उन्हें भटकाने की कोशिश करेगी लेकिन बच्चे साफ कहेंगे कि वो अनुपमा से बहुत प्यार करते हैं।
ये भी पढ़ें: दिलीप जोशी ने याद की पीएम नरेंद्र मोदी से 2011 की मुलाकात, बताया- गुजराती भाषा में पूछा था क्या सवाल
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # अनु # जानकी