Anupama 28 August: अनुपमा से कान पकड़कर मांगेगी माफी, आध्या को अब समझ आई मां की अहमियत

Anupama 28 August: अनुपमा से कान पकड़कर मांगेगी माफी, आध्या को अब समझ आई मां की अहमियत

3 months ago | 27 Views

Anupama 28 August 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का बुधवार का एपिसोड आपके लिए कई दिलचस्प मोड़ लेकर आएगा। आध्या की तलाश में अनुपमा मेघा के घर में घुस तो जाएगी लेकिन डीन के लौटने से पहले वो निकल नहीं पाएगी। अनुपमा को मेघा के घर में आध्या के हाथ का लिखा वो लेटर मिलेगा जिसमें उसने अपने दिल की सारी कहानी खोलकर रख देगी होगी। आध्या को अपनी गलती का अहसास है कि उसने अपने माता-पिता के साथ ऐसा बर्ताव किया। उसने इस लेटर में लिखा होगा कि यहां रहकर मुझे समझ आया कि फॉस्टर पेरेंट्स ऐसे भी हो सकते हैं।

मेघा के हाथों बाल-बाल बचेगी अनुपमा

अनुपमा इधर मेघा के घर में तलाशी ले रही होगी और उधर वह आध्या और डीन के साथ आधे रास्ते से ही लौट आएगी। अनुपमा फौरन अलमारी में छिप जाएगी। मेघा घर की तलाशी लेगी और जब एक ड्रेस निकालने के लिए वो उस अलमारी की तरफ जा रही होगी तभी उसे ठोकर लग जाएगी। तब आध्या अलमारी खोलेगी और अंदर अपनी मां को पाएगी। अनुपमा और आध्या किसी तरह अपने इमोशन्स कंट्रोल करेंगी और फिर मेघा के बाहर जाने पर आध्या अंदर से कमरा बंद कर लेगी और अपनी मां से गले लगकर खूब रोएगी।

जन्माष्टमी पर होगा अनुज-आध्या का मिलन

आध्या अपनी गलती की कान पकड़कर माफी मांगेगी और अनुपमा से उसे यहां से ले चलने को कहेगी। अनुपमा तब आध्या से कहेगी कि कल मंदिर पर जन्माष्टमी का कार्यक्रम है और तुझे कुछ भी बहाना बनाकर वहां आना होगा। इधर यह सब तमाशा चल रहा होगा और उधर शाह निवास में मीनू को देखने लड़के वाले आएंगे और बिना उसकी मौजूदगी के उसके रिश्ते की बातें हो रही होंगी। आश्रम में सागर रो रहा है क्योंकि वो चाहकर भी मीनू को नहीं पा सकता। वह कहेगा कि औकात की दीवार तुम्हारे और मेरे बीच खड़ी है मीनू।

फिर होगी वनराज और अनुपमा की टक्कर?

शाह निवास में जो कुछ हो रहा है उसका असर सिर्फ वनराज पर ही नहीं बल्कि अनुपमा पर ही पड़ेगा। क्योंकि अनुपमा बिलकुल नहीं चाहेगी कि उसकी भान्जी की शादी किसी ऐसे परिवार में हो जिसे वो जानती तक नहीं है। जाहिर है कि आगे फिर एक बार अनुपमा शाह निवास के खिलाफ जाएगी और उस चक्कर में तमाशा होगा। लेकिन इससे पहले अनुपमा और आध्या वाला चैप्टर क्लोज होना है। क्योंकि अनुपमा जब तक अनुज और आध्या को मिलवाती नहीं, तब तक कहानी से एक एंगल खत्म नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: Anupama 27 August: अनुपमा के सामने खुलेंगे चौंकाने वाले राज, लीला बनाएगी मीनू पर शादी का दबाव #     

trending

View More