Anupama 28 April: राही को मां के खिलाफ इस्तेमाल करेगी वसुंधरा, पराग नहीं इस शख्स से हारेगी अनुपमा

Anupama 28 April: राही को मां के खिलाफ इस्तेमाल करेगी वसुंधरा, पराग नहीं इस शख्स से हारेगी अनुपमा

6 days ago | 5 Views

Anupama 28 April 2025 Written Update: अनुपमा सीरियल का सोमवार का एपिसोड अनुपमा और कोठारी परिवार के बीच तगड़ी बहस के नाम रहेगा। अनुपमा अपने तर्कों और जवाबों से कोठारी परिवार की बोलती बंद कर देगी लेकिन फिर अपनी ही बच्ची के सामने उसे घुटने टेकने पड़ेंगे। अनुपमा कोठारी मेंशन में पहुंचकर जब पंखुड़ी के बारे में बताएगी तो सभी दंग रह जाएंगे। जहां सभी लोग इस बात से शॉक्ड होंगे कि पराग, अनिल और वसुंधरा ने उनसे इतना पड़ा राज छिपाया कि उनकी एक बहन भी है, तो वहीं दूसरी तरफ पराग और वसुंधरा डिफेंस मोड में नजर आएंगे।

पराग और मोटी बा से होगी तगड़ी बहस

पराग बताएगा कि राघव उनकी कंपनी में एक अदना सा क्लर्क था। उसने पंखुड़ी को अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और जब उसे इस परिवार से कोई दौलत नहीं मिली तो उस पर अत्याचार करने लगा। जिसके बाद पंखुड़ी एक सुसाइड लेटर छोड़कर चली गई। उन्हें नहीं पता था कि वो जिंदा है। पराग और वसुंधरा दोनों ही अपने बचाव में लगाार ये कहेंगे कि उन्हें पता ही नहीं था कि पंखुड़ी जिंदा है। वसुंधरा कोठारी हमेशा की तरह ढोंग करने पर उतर आएगी और कहेगी कि आपकी बेटी के साथ कोई ऐसा करता तो आप क्या करतीं?

Anupama 28 April 2024 Episode Written Update Tapish will Marry Dimple with  Conditions Anupama 28 April: अनुपमा रखेगी श्रुति के सामने कुछ शर्तें, वनराज  शाह का घरजमाई बनेगा तपिश, Tv Hindi News ...

बेटी को मां के खिलाफ खड़ा करेगी वसुंधरा

अनुपमा बिना अपनी आवाज ऊंची किए पराग और वसुंधरा से कहेगी कि वो बार-बार राघव को क्रिमिनल कहना बंद करें, जब पंखुड़ी जिंदा है तो वह क्रिमिनल कैसे हुए? अनुपमा उनसे पूछेगी कि सिर्फ एक लेटर के आधार पर आपने राघव को 20 साल जेल में सड़वा दिया, उस क्राइम के लिए जो उसने किया भी नहीं है। वह कहेगी कि पंखुड़ी विदेश में अपने पार्टनर के साथ खुश है। जबरदस्त बहस होगी और फिर अपना पलड़ा हल्का पड़ता देख वसुंधरा कोठारी रोना-पीटना शुरू कर देगी और राही का सहारा लेगी। वह राही के सामने तबीयत खराब होने का ढोंग करेगी और इमोशनल बातें करके उसे ही उसकी मां के खिलाफ खड़ा कर देगी।

शाह परिवार में इस बात पर होगी बहस

नतीजा यह होगा कि अनुपमा को अपने कदम पीछे खींचने पड़ेंगे। वह चुपचाप लौट जाएगी और जब रास्ते में एक पार्क में बैठी होगी तब कृष्ण का गेटअप लिया हुआ एक बच्चा अनजाने में अपनी बातों से उसे हिम्मत देगा। उधर शाह परिवार में इस बात पर बहस हो रही होगी कि अनुपमा ने राघव के लिए कोठारी परिवार के खिलाफ खड़ा होकर सही किया या गलत। वहीं किंजल की बेटी परी उससे किताबें और बाकी स्टडी मैटेरियल खरीदने के लिए एक लाख रुपये और मांगेगी, जिसके बाद वह फिर एक बार दफ्तर में घपला करने का फैसला लेगी।

ये भी पढ़ेंAnupama Spoiler: अनुपमा और राही फिर आमने-सामने, बेटी ने दी अपनी मां को यह वार्निं
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
#     

trending

View More