Anupama 27 Oct: अनुपमा का शाह परिवार को अल्टीमेटम, शो में होने वाली है नए विलेन की एंट्री?
1 month ago | 5 Views
Anupama 27 October 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का आज का एपिसोड कई नई पहेलियां बूझेगा। शो शुरू होगा प्रेम के नुक्कड़ पर चाय पीने वाले सीन से। वह चाय पीते हुए वापस द्वारका जाने के बारे में सोच रहा होगा। इसी दौरान वह अनुपमा और राही के हालातों के बारे में सोचेगा। तभी प्रेम का फोन बजेगा और वह नंबर देखकर परेशान हो जाएगा। प्रेम ने इस शख्स का नंबर 'खलनायक' नाम से सेव किया हुआ है। आखिर यह शख्स कौन है जिसका कॉल आता देखकर प्रेम इतना परेशान हो गया है? इस सवाल का जवाब हमें आने वाले एपिसोड में मिल सकता है।
शाह परिवार को खरी खोटी सुनाएगी अनु
इधर अनुपमा घरवालों से अपनी बेटी राही को घर में रखने की बात को लेकर बहस करेगी। वह बताएगी कि घरवालों को उसकी बेटी की मनोस्थिति को समझना चाहिए। अनुपमा बताएगी कि कैसे उसकी बेटी ने एक लंबा वक्त अकेले लड़ते हुए गुजारा है। वह अनाथ आश्रम में रही है और कई बार अपने माता-पिता को खो चुकी है। इसी दौरान पाखी कुछ ऐसा कह देगी कि अनुपमा का पारा सातवें आसमान पर पहुंच जाएगा। दरअसल पाखी अपनी मां से पाखी को अपनी बच्ची मानने से इनकार करने को कह देगी।
अनुपमा का पाखी-तोषू को अल्टीमेटम
अनुपमा तब लीला से पूछेगी कि उसके बेटे वनराज शाह ने जो कुछ किया क्या उसने उसके बाद अपने बेटे को अस्वीकार कर दिया। क्या पाखी अपनी बेटी को अकेले मुंबई भेजकर भूल सकती है। क्यों आज तक तोषू और पाखी इतने झगड़ों के बावजूद साथ में रह रहे हैं। अनुपमा की बातें सुनकर हर कोई सन्न रह जाएगा। अनुपमा फाइनली कहेगी कि वह और उसकी बेटी इसी घर में रहेंगे, अगर किसी को ऐतराज है तो वह यह घर छोड़कर जा सकता है। उधर माही, अंश और परी राही का मन अच्छा करने की कोशिश करेंगे।
आधी रात में घर से भाग जाएगी आध्या
माही और परी पुरानी तस्वीरें दिखाकर राही को याद दिलाएंगे कि कैसे वो साथ में बहुत अच्छा वक्त बिताया करते थे। रात को सोने के वक्त पाखी और लीला राही को परेशान करने की कोशिश करेंगी लेकिन राही उन्हीं पर भारी पड़ेगी। उधर माही जाकर अनुपमा का अकेलापन दूर करेगी और उसे समझाएगी कि वह राही को लेकर ज्यादा परेशान ना हो। राही को उधर आश्रम की याद आने लगेगी। वह फोन करके बात करेगी तो पता चलेगा सब ठीक है, लेकिन वो रह नहीं पाएगी और अकेली ही रात में द्वारका के लिए निकल जाने का फैसला करेगी। राह में उसे कुछ लफंगे पकड़ लेंगे।
ये भी पढ़ें: BB 18: इस घर में जो क्रश है वो मम्मी को पसंद आएगा? रोहित शेट्टी ये सवाल सुनते ही जोर-जोर से चीखने लगीं चाहत पांडे
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# अनुपमा # सीरियल