
Anupama 26 March: वसुंधरा की वजह से जेल गया है राघव? आखिर कौन सा राज दबाए बैठी है मोटी बा!
3 days ago | 5 Views
Anupama 26 March 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के बुधवार के एपिसोड की शुरुआत ही एक दमदार ट्विस्ट के साथ होगी। जहां एक तरफ राही ने कोठारी मेंशन वापस जाने से साफ इनकार कर दिया होगा, वहीं प्रेम यह पूछकर वसुंधरा और पराग कोठारी को चौंका देगा कि "क्या हम आप लोगों के साथ कोठारी मेंशन में आकर रह सकते हैं?" प्रेम कहेगा कि राही वहां उस किराए के मकान में सुरक्षित नहीं है, मुझे समझ आ गया है कि मोटी बा ठीक कह रही हैं। तब वसुंधरा की आंखें खुशी से छलक उठेंगी।
गौतम को सता रहा है इस बात का डर
वह कहेगी कि वो तेरा ही घर है टिंकू, और अपने घर आने के लिए कोई पूछता है क्या। पराग भी अंदर ही अंदर खुश होगा कि उसका बेटा वापस आ रहा है। ख्याति भी ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करेगी कि प्रेम लौट आया है और भगवान से उसकी और राही की सलामती की प्रार्थना करेगी। लेकिन एक शख्स है जो प्रेम के वापस आने से खुश नहीं है। गौतम मन ही मन प्रेम की वापसी की वजह से खिसिया रहा होगा। वह प्रार्थना से कहेगा कि प्रेम की गैरमौजूदगी में इस कंपनी को मैं ही इस मुकाम तक लाया हूं। अब प्रेम आकर मेरी पोजिशन छीन लेगा। गौतम कहेगा कि प्रेम का इस सब पर कोई हक नहीं है।
वसुंधरा की वजह से जेल गया है राघव?
हॉस्पिटल में जब बातचीत के दौरान वसुंधरा कोठारी को पता चलेगा कि अनुपमा सेंट्रल जेल में डांस सिखाने का काम कर रही है तो वह बुरी तरह घबरा जाएगी। घर लौटकर भी वह जब-जब सेंट्रल जेल का नाम सुनेगी तो उसके हाथ-पांव फूलने लगेंगे। पराग कोठारी जब अपनी मां को दवा खाते देखेगा तो उससे कहेगा कि आप फिक्र मत कीजिए बा, आपने कहा था ना कि यह राज हमेशा राज ही रहेगा। फैन थ्योरीज की मानें तो राघव को जेल पहुंचाने में वसुंधरा कोठारी का ही हाथ है। क्योंकि जब अनुपमा मंदिर में इत्तेफाकन राघव की मां से टकराती है तो बातचीत के दौरान वो बताती है कि मेरा बेटा जेल में उस गुनाह की सजा काट रहा है जो उसने किया ही नहीं है।
प्रेम की जान लेना चाहता है यह शख्स!
उधर आखिरकार राघव की जेल से रिहाई हो जाएगी। जब जेलर उसे बताएगा कि उसे जेल से जाना होगा तो वह उसके पांव पकड़ लेगा और बार-बार कहेगा कि मैं बाहर की दुनिया में किसी को नहीं जानता हूं। मुझे यहां से मत भेजिए जेलर साब। लेकिन जेलर नहीं मानेगा। वह कहेगा कि अब तुम यहां से बाहर जाकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत करो राघव। सीरियल के 26 मार्च के एपिसोड में एक झलक किसी ऐसे शख्स की भी दिखाई गई है जो प्रेम और ख्याति की तस्वीर हाथ में लिए हुए हैं। दोनों में वह प्रेम की तस्वीर को लाइटर से आग लगा देता है। आखिर यह शख्स कौन है और क्यों प्रेम की जान लेना चाहता है? इस सच से भी जल्द ही पर्दा उठेगा।
ये भी पढ़ें: YRKKH Twist: पेट के बल गिरेगी रूही, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में आएंगे 5 धमाकेदार ट्विस्टGet the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!
# अनुपमा # सीरियल