Anupama 25 Sept: किंजल पकड़ लेगी तोषू-पाखी की करतूत, डॉली को घर से भागने की धमकी देगी मीनू
2 months ago | 24 Views
Anupama 25 September 2024 Written Update: टीवी सीरियल अनुपमा का 25 सितंबर 2024 का एपिसोड शुरू होगा अनुज के अनुपमा को समझाने से। अनुज कपाड़िया अपनी अनुपमा को यह समझाने की कोशिश करेगा कि सागर और मीनू ने कुछ गलत नहीं किया है। वह उसे समझाएगा कि जिस तरह हमने अपने प्यार के लिए दुनिया से लड़ने का फैसला किया, उसी तरह वो भी तो यही कर रहे हैं। अनुज कहेगा कि वो तुमसे नहीं कह पाए क्योंकि उनकी नजरों में शर्म थी। अनुपमा भी बात को समझेगी और फाइनली दोनों का सपोर्ट करने का फैसला करेगी। बातों-बातों में दोनों शादी का भी जिक्र करेंगे।
लीला करेगी मीनू पर दबाव बनाने की कोशिश
अनुपमा यह समझाने की कोशिश करेगी कि जैसे हम अभी रह रहे हैं वैसे रहने में क्या दिक्कत है। वहीं अनुज यह कहेगा कि उसे अपनी अनु के साथ जिंदगी वैसे ही जीनी है जैसे वो पहले जी रहा था। इधर कमरे में दोनों तनाव को कम करने और हंसी मजाक करने की कोशिश कर रहे होंगे और उधर आशा भवन में अलग ही दंगल चल रहा होगा। लीला और डॉली मिलकर मीनू पर दबाव बनाने की और उसे यह समझाने की कोशिश करेंगी कि सागर से प्यार करके वो बहुत बड़ी गलती कर रही है।
डॉली को घर से भागने की धमकी देगी मीनू
डॉली और लीला दोनों ही लव मैरिज की लाख बुराईयां करते हुए कहेंगी कि शाह निवास में एक भी लव मैरिज नहीं चली है। इस पर मीनू अपने मामा वनराज शाह और अपनी मां डॉली की शादी का उदाहरण देगी। वह बताएगी कि कैसे शादी दो लोगों की आपसी ट्यूनिंग पर निर्भर करती है। जब डॉली और लीला नहीं मानेंगी तो मीनू उसे धमकी देगी कि अगर वो नहीं माने तो आध्या की तरह वो भी घर से भाग जाएगी। इधर यह तमाशा चल रहा होगा और उधर तोषू अपनी बहन पाखी के साथ मिलकर सागर को तंग करने लगेगा।
किंजल के सामने खुल जाएगी तोषू की पोल
वह मीनू का मैट्रिमोनियल साइट पर अकाउंट बना देगा और लड़कों की तस्वीरें दिखाकर सागर को चिढ़ाने लगेगा। बाला काका सागर को समझाएंगे कि वो उसे छेड़ रहा है लेकिन सागर अपना गुस्सा काबू नहीं कर पाएगा। वह उठाकर तोषू का फोन पटकने पर उतारू हो जाएगा। लेकिन पाखी बीच में आ जाएगी। बाद में जब तोषू और पाखी ये बातें कर रहे होंगे कि कैसे उनकी चोरी पकड़ी जाने से बाल-बाल बच गई तभी किंजल वहां पहुंच जाएगी। किंजल दोनों को चेतावनी देगी कि मम्मी अभी तक सब समझ चुकी होंगी और जल्द ही उनकी क्लास लगेगी।
ये भी पढ़ें: Anupamaa: मदालसा शर्मा ने किया कन्फर्म, अनुपमा में आएगा 15 साल का लीप, बोलीं- अभी तो बहुत लोग शो छोड़ेंगेHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!