
Anupama 25 March: वसुंधरा की चाल नाकाम करेगी राही, प्रेम के दिल में जागेगा पिता के लिए प्यार
1 day ago | 5 Views
Anupama 25 March 2025 Full Episode: अनुपमा सीरियल के मंगलवार के एपिसोड में राही की इस हालत का जिम्मा उसकी मां अपने सिर ले लेगी। अनुपमा कहेगी कि यह सब कुछ उसकी गलती की वजह से हुआ है। वसुंधरा कोठारी मौके का फायदा उठाते हुए अनुपमा को तंज मारने से नहीं चूकेगी और कहेगी कि जब बच्चे ऐसा जगह पर घर ले रहे थे तो आपको रोकना चाहिए था, और आपको पता था कि राही अकेली है तो आपको प्रेम की जगह किसी और को बाहर काम पर भेज देना चाहिए था।
ऐसी हालत में भी बाज नहीं आएगी वसुंधरा
इतना ही नहीं, जब प्रेम हॉस्पिटल पहुंचेगा तो यहां भी मोटी बा अपनी घटिया हरकतों से बाज नहीं आएगी और प्रेम के जेहन में यह डालने की कोशिश करेगी कि उसने परिवार से दूर होकर कितनी बड़ी गलती की है। वसुंधरा कोठारी कहेगी कि अगर वो और राही कोठारी मेंशन में होते तो यह सब ना होता। मोटी बा कहेगी कि चिड़िया जब पिंजरे में रहती है तो उसे बाज का डर नहीं होता। मोटी बा प्रेम से घर वापस लौटने के लिए कहेगी। इसी बीच बापूजी अनुपमा को शांत कराएंगे कि इस सबमें किसी की गलती नहीं है, जो होना था सो हो गया।
प्रेम के दिल में जागेगा पराग के लिए प्यार
अनुपमा तब पराग कोठारी और ख्याति का हाथ जोड़कर शुक्रिया अदा करेगी और कहेगी कि आप लोगों ने मेरी बच्ची की जान बचाई है, इसके लिए मैं आपकी शुक्रगुजार हूं। आपने उसे खून भी दिया, यह सब मैं जिंदगी भर नहीं भूलूंगी। अनुपमा की बातें जब प्रेम के कानों में पड़ेंगी तो वह अपने पिता की तरफ बढ़ेगा और उनके आगे हाथ जोड़कर खड़ा हो जाएगा। वह अपनी मां और पिता का धन्यवाद करेगा जिससे वो मन ही मन खुश हो जाएंगे। इस बीच राही को होश आ जाएगा और वह बताएगी कि उसने हमलावर पर पलटवार किया था और उसके हाथ में चोट भी लगी है। लेकिन वह उसका चेहरा ठीक से नहीं देख पाई।
राघव को होगा अपने किए पर पछतावा
अनुपमा अपनी बेटी की तबीयत के सिलसिले में दो दिन तक जेल वापस नहीं जाएगी जिसकी वजह से वहां राघव की चिंता बढ़ने लगेगी। राही ठीक हो जाएगी और फिर मौका पाकर वसुंधरा कोठारी अगला पत्ता फेकेंगी। वह कहेगी कि राही को डिसचार्ज मिल गया है, तो चलें कोठारी मेंशन? लेकिन राही वो सब याद करेगी कि कैसे मोटी बा ने एडमिशन लेटर जलाकर उसके सपनों को चकनाचूर कर दिया। वह कोठारी मेंशन वापस जाने से इनकार कर देगी। तब पराग उस बिल्डिंग की सिक्योरिटी बढ़ाने की बात कहेगा।
Get the latest Bollywood entertainment news, trending celebrity news, latest celebrity news, new movie reviews, latest entertainment news, latest Bollywood news, and Bollywood celebrity fashion & style updates!