Anupama 24 Sept: अनुपमा को फिर मिलेगा अपनों से धोखा, सागर और तोषू के बीच होगी हाथापाई
2 months ago | 28 Views
Anupama 24 September 2024 Written Update: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के सीरियल अनुपमा के 24 सितंबर 2024 के एपिसोड की शुरुआत होगी उस सीन से जिसमें दिखाया जाएगा कि पूरा आशा भवन साथ में टीवी देखने का प्लान बनाएगा। लॉबी में ढेर सारे गद्दे लगाए जाएंगे और सभी लोग यहीं पर साथ में टीवी शो एन्जॉय कर रहे होंगे। इससे पहले जब सागर जब आकर अनुज को बताएगा कि उसने अनुपमा को बताने की कोशिश की लेकिन नहीं बता सका तो वह उसे फिर एक बार सलाह देगा कि इससे पहले कि कोई और आकर अनुपमा को बताए, बेहतर होगा कि सागर खुद यह सच अनुपमा को बता दे।
तोषू को रंगे हाथों पकड़ेंगे सागर और मीनू
जब सभी लोग आंगन में बैठकर टीवी शो एन्जॉय कर रहे होंगे तब तोषू चुपके से अनुपमा के कमरे की तरफ जाएगा और उसकी अलमारी से जेवर और पैसे निकाल लेगा। तभी सागर भी उस तरह जा रहा होगा और मीनू सागर से अकेले में मिलने के बहाने उसके पीछे जाएगी। दोनों एक दूसरे के साथ थोड़ा वक्त बिताएंगे और फिर उन्हें अनुपमा के कमरे से आवाज आएगी तो वहां जाने पर उन्हें पता चलेगा कि तोषू और पाखी कमरे से जूलरी और पैसे चुरा रहे हैं। जब मीनू कहेगी कि तोषू भाई आप चोरी कर रहे हो तो वह फौरन पैंतरा बदलेगा।
अपनों से धोखा खाकर टूट जाएगी अनुपमा
तोषू चिल्ला-चिल्लाकर सभी को इकट्ठा कर लेगा और चोरी का इल्जाम सागर पर डाल देगा। वह अनुपमा से कहेगा कि सागर का प्लान था कि वो ये सारे पैसे और जूलरी के साथ मीनू को भगा ले जाए। खुद को बचाने के लिए तोषू और धीरे-धीरे चोरी का मुद्दा साइडलाइन कर देंगे और इस मुद्दे को हाइलाइट कर देंगे कि अनुपमा को पता ही नहीं है कि उसके पीठ पीछे सागर और मीनू क्या गुल खिला रहे हैं। तोषू अनुपमा को वो वीडियो भी दिखा देगा जो पाखी ने रिकॉर्ड किया था। अनुपमा को यह जानकर और भी धक्का लगेगा कि घर में ज्यादातर लोगों को ये बात पता थी कि सागर-मीनू को पसंद करता है और उससे शादी करना चाहता है।
सागर और पारितोष के बीच होगी हाथापाई
इल्जामों के बीच सागर और मीनू जाकर अनुपमा के पैर पकड़ लेंगे और उससे कहेंगे कि एक बार हमारी बात सुन लीजिए। तब अनुपमा कहेगी कि तेरी ही तो बात सुनी थी। जब तूने मेरी झूठी कसम खाई। सागर और मीनू फूट-फूटकर रोएंगे और बार-बार यही कहते रहेंगे कि हम आपको बताना चाहते थे लेकिन हिम्मत नहीं पड़ी। दोनों सफाई देंगे और तोषू-पाखी और डिंपी-डॉली यह कहते रहेंगे कि अब सजा दीजिए, शाह परिवार से कोई होता तो थप्पड़ मारकर आप बाहर निकाल देतीं। लीला भी उनका साथ देगी। तोषू क्योंकि सागर पर झूठे आरोप लगाना और उसे बुरा-भला कहना जारी रखेगा तो दोनों में हाथापाई हो जाएगी और तब अनुज दोनों को डांटेगा।
ये भी पढ़ें: Anupama Twists: क्या फिर शादी करेंगे अनुपमा और अनुज? तनाव भरे माहौल में अनु ने कह दी यह बातHOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON!