Anupama 24 Nov: पाखी को वापस लाने की पकड़ी जिद, अनुपमा रखेगी बच्चों के सामने यह शर्त
1 month ago | 5 Views
अनुपमा सीरियल का 24 नवंबर 2024 का एपिसोड एक तरफ जहां फैंस को खुशी देगा तो वहीं दूसरी तरफ यह जिज्ञासा भी देगा कि कहानी में आगे और क्या ट्विस्ट दर्शकों को देखने मिलेंगे। अनुपमा अपनी बेटी पाखी को सजा देगी और उसे घर से निकाल बाहर करेगी। पाखी घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी होकर तमाशा करने लगेगी और अपनी मां को विलेन बताने लगेगी जिसे दूसरों की तो चिंता है, लेकिन अपनी सगी बेटी की कोई फिक्र नहीं है। राही भी बाहर ही होगी वह पाखी का यह तमाशा करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करेगी और फिर घर के दरवाजे की तरफ कदम बढ़ाएगी।
अनुपमा करेगी राही संग पार्टनरशिप डील
राही दरवाजा खटखटाएगी और कहेगी कि मैं हूं, आपकी गोद ली हुई बेटी। अनुपमा के दरवाजा खोलने पर राही बताएगी कि उसे दोनों की बातें सुनकर समझ आ गया है कि गलती पाखी की थी। राही कहेगी कि आपकी बेटी की वजह से मैं यह कॉम्पटिशन हारी हूं इसलिए अब दोबारा 10 लाख कमाकर आपको लौटाने का मौका भी मुझे आप ही देंगी। राही अपनी मां के हाथों में कुछ कागज रख देगी और उन्हें साइन करने को कहेगी। पता चलेगा कि यह कागज अनु की रसोई में आधी हिस्सेदारी देने के हैं। यह सुनते ही तोषू भड़क जाएगा।
पाखी को वापस लाने की जिद पर अड़े बच्चे
अनुपमा पूरे परिवार के खिलाफ जाते हुए ये कागज साइन कर देगी और राही से कहेगी कि हिस्सेदारी सिर्फ फायदे की नहीं होगी बल्कि जिम्मेदारियों की भी होगी। अनुपमा कहेगी कि राही को कंधे से कंधा मिलाकर अनु की रसोई के हर फायदे नुकसान को संभालना होगा। राही मान जाएगी। ईशानी को अब लगने लगा है कि अनुपमा के बारे में उसकी मां सही सोचती है और वह वाकई हमेशा बाहर वालों की फिक्र करती हैं और अपनों के साथ भेदभाव करती हैं। बच्चे ईशानी को समझाएंगे लेकिन वह नहीं सुनेगी और अपनी पर अड़ी रहेगी।
अनुपमा रखेगी बच्चों के सामने यह शर्त
ईशानी जब बच्चों के साथ बैठी अनुपमा की बुराई कर रही होगी तभी वह वहां पहुंच जाएगी और बच्चों को समझाने की कोशिश करेगी। लेकिन बच्चे कहेंगे कि पाखी को अपनी गलती का अहसास हो चुका है और उसे अंदर बुला लेना चाहिए। वो माफी मांग लेंगी। तब अनुपमा शर्त रखेगी कि अगर पाखी अपनी गलती के लिए राही से माफी मांग लेती है तो वह उसे घर में आने देगी। राही पीछे ही खड़ी यह बात सुन रही होगी। अब देखना यह होगा कि क्या पाखी अपनी गलती के लिए राही से माफी मांगती है या नहीं।
ये भी पढ़ें: Anupama Spoiler: अनुपमा देगी अपनी बेटी को धोखा? राही बनेगी अपनी मां की दुश्मन