Anupama 23 Sept: अनुपमा ने फिर कसे डिंपी बहू के पेंच, बापूजी ने फिर कर दी यह बड़ी गलती
3 months ago | 35 Views
Anupama 23 September 2024 Written Update: अनुपमा सीरियल के सोमवार के एपिसोड की शुरुआत होगी तोषू और पाखी के वापस आशा भवन पहुंचने से। दोनों मौकापरस्त भाई-बहन अनुपमा से सीधे बात ना करके लीला, डिंपल और किंजल के आगे घड़ियाली आंसू बहाएंगे, ताकि वो उन्हें घर में आने के लिए राजी कर लें। लेकिन सभी घूम फिरकर अनुपमा की तरफ इशारा कर देंगे कि आखिरी फैसला वही लेगी। हालांकि पोता-पोती के प्रेम में लीला दोनों को अंदर आने के लिए कह देगी। तब अनुपमा उन्हें बीच में रोकेगी और कहेगी कि घर में आना है तो सभी से पहले माफी मांगनी होगी, और अपनी अकड़ बाहर छोड़कर आना होगा।
फिर आशा भवन में लौटे तोषू-पाखी
फाइनली मौके को देखते हुए तोषू और डिंपी घर में रहकर सभी का सम्मान करने और काम में हाथ बटाने की शर्त पर आशा भवन में आ जाएंगे। अनुपमा जब थकी मांदी बैठी होगी तब अनुज आकर उसे हंसाने की कोशिश करेगा। उधर जब तोषू और पाखी आपस में खुसुर-फुसुर कर रहे होंगे तभी अनुपमा वहां पहुंच जाएगी और उन्हें ढंग से काम करने को कहेगी। लेकिन ट्विस्ट तब आएगा जब उसी वक्त बापूजी भी कुछ जरूरी गहने और जेवर लेकर अनुपमा के पास पहुंच जाएंगे और उन्हें संभाल कर रख लेने को कहेंगे। अनुपमा शुरू में मना करेगी लेकिन बापूजी जिद करेंगे कि किसी बक्से में ताला लगाकर इन्हें रख दे।
तोषू ने बनाया घर में चोरी का प्लान
तोषू और पाखी ये बातें सुन रहे होंगे और बड़ी चालाकी से अनुपमा के पीछे-पीछे जाकर तोषू यह देख लेगा कि उसकी मां ने यह पैसे और जेवर कहां रखे हैं। तोषू के दिमाग में क्या चल रहा है यह उसकी बहन अच्छी तरह से समझ रही है इसलिए वो उससे कहेगी कि प्लीज कुछ ऐसा मत कर दीजिएगा कि हमें फिर से सड़क पर आना पड़े। लेकिन तोषू एक नहीं सुनेगा। इसी बीच सागर भी उस कमरे में पहुंच जाएगा जहां अनुपमा गोल्ड जूलरी रख रही होगी। अनुपमा सागर का उतरा हुआ चेहरा देखकर पूछेगी कि बात क्या है, वो कुछ दिन से उदास-उदास रहता है। अनुपमा को सागर सब बताने ही जा रहा होगा कि बाहर से माही की आवाज आ जाएगी।
डिंपी को जमकर लताड़ेगी अनुपमा
पता चलेगा कि अंश और ईशानी ने माही को पीटा होगा। वजह पूछने पर पता चलेगा कि डिंपी अपने बेटे और ईशानी को यह सिखा रही है कि परी और माही शाह परिवार का हिस्सा नहीं हैं। क्योंकि वो तो अब आशा भवन का हिस्सा हैं। अनुपमा इस बात पर डिंपी को लताड़ेगी और कहेगी कि कम से कम बच्चों के मन में तो जहर घोलना बंद करे। डिंपी जब कहेगी कि वो मेरा बेटा है, मुझे मत बताइए कि कैसे उसकी परवरिश करूं, तब अनुपमा बताएगी कि वो उसका पोता है। उसे ना सिखाए। सीरियल में आगे क्या होगा? जानने के लिए जुड़े रहिए लाइव हिन्दुस्तान के साथ।
ये भी पढ़ें: YRKKH Spoiler Alert: रूही संग सुसाइड करने जा रहा अरमान, एक झटके में उतर जाएगा प्यार का भूत
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !
# Anupamaa # RupaliGanguly # GauravKhanna