Anupama 23 Oct: अनुपमा की बेटी करेगी सुसाइड की कोशिश, कृष्ण कुंज में इस खबर से मचेगी हलचल
1 month ago | 5 Views
Anupama 23 October 2024 Written Update: रुपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा का बुधवार का सीरियल फुल ऑफ ड्रामा रहने वाला है। अनुपमा की बेटी राही उसके साथ चलने से इनकार कर देगी। अनुपमा के बहुत देर तक समझाने और सफाई देने के बाद राही का मन बदलने लगेगा लेकिन वह खुद को रोकेगी और वहां से भाग जाएगी। राही इतने तनाव में आ जाएगी कि सुसाइड करने की कोशिश करेगी और तब प्रेम उसे बचा लेगा। प्रेम उसे समझाएगा कि अगर उसे अपनी मां से नाराजगी है तो उसे उनसे सवाल करने चाहिए और उनका सामना करना चाहिए, ना कि यूं चोरों और कायरों की तरह उनसे मुंह छिपाकर भागना चाहिए।
कृष्ण कुंज में इस खबर से मची हलचल
राही बदतमीजी पर उतर आएगी और प्रेम को भी खरी खोटी सुनाकर भाग जाएगी। इधर माही कृष्ण कुंज में सभी को बताएगी कि छोटी मिल गई है और अनुपमा उसे लेकर वापस आ रही है। यह सुनते ही कृष्ण कुंज में हलचल मच जाएगी। हर कोई अपनी-अपनी तरह से कयास लगाना शुरू कर देगा। कोई भी छोटी के वापस आने की बात सुनकर खुश नहीं है। उधर लीला तोषू को सलाह देगी कि इससे पहले कि अनुपमा यहां आकर हंगामा खड़ा करे, उसे ही फोन करके अनुपमा को बता देना चाहिए कि क्लाउड किचन में क्या हुआ है।
बच्चों के सिर से छिनने जा रहा है आश्रम
तोषू फोन करके अनुपमा को पूरी बात बताने की कोशिश करेगा लेकिन फिर अपनी गलती ना मानते हुए आधी बात उसे बताकर ही फोन काट देगा। राही को पता चलेगा कि अनाथ आश्रम में ताला पड़ गया है और अगर आज के आज 10 लाख रुपये गंगवानी को नहीं दिए गए तो आश्रम उनके हाथ से चला जाएगा। राही यह सुनकर दंग रह जाएगी और हर जगह से पैसा अरेन्ज करने की कोशिश करेगी। हालांकि बात नहीं बनेगी और हर कोई राही को इतनी बड़ी धनराशि एक साथ देने से मना कर देगा। राही यह सोचकर घबरा जाएगी कि सिर से छत चली जाने के बाद बच्चों का क्या हाल होगा।
राही अपनी मां के सामने रखेगी यह शर्त
राही के पास अब पैसों का इंतजाम करने का एक ही विकल्प रह जाएगा। उसकी गोद में एक पैम्फलेट गिरेगा जिस पर मां लिखा होगा। वह दौड़ती हुई अपनी मां के पास जाएगी और अनुपमा की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। अनुपमा को लगेगा कि उसकी बेटी आध्या वापस आ गई है। लेकिन फिर राही जो उससे कहेगी वो सुनकर राही और अंश दोनों के होश उड़ जाएंगे। राही कहेगी कि मैं आपके साथ चलने को तैयार हूं, लेकिन मेरी एक शर्त है। आपको मुझे 10 लाख रुपये देकर मेरे आश्रम को बचाना होगा। अगर आपको मेरी यह शर्त मंजूर है, तो मैं आपके साथ चलने के लिए तैयार हूं।
ये भी पढ़ें: Jhanak Spoiler: अर्शी ने की बड़ी मां से बदतमीजी, मिला जोरदार जवाब
HOW DID YOU LIKE THIS ARTICLE? CHOOSE YOUR EMOTICON !